CM Mitan Scheme : पैनकार्ड बनाना है तो न हों परेशान... बस ये दस्तावेज तैयार कर इस नंबर पर करें कॉल...मितान पहुंचेंगे आपके घर |

CM Mitan Scheme : पैनकार्ड बनाना है तो न हों परेशान… बस ये दस्तावेज तैयार कर इस नंबर पर करें कॉल…मितान पहुंचेंगे आपके घर

CM Mitan Scheme: Don't worry if you want to make a PAN card... Just prepare these documents and call on this number... Mitan will reach your home

CM Mitan Scheme

धमतरी/नवप्रदेश। CM Mitan Scheme : शहर के रिसाईपारा वार्ड की गृहणी सरिता साहू काफी खुश हैं, कि घर बैठे उनकी पैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया मितान ने आकर पूरी कर दी। वह प्रसन्न होकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद ज्ञापन करती हैं कि मुख्यमंत्री मितान योजना हम गृहणियों सहित आम लोगों के लिए वरदान से कम नहीं, क्योंकि इसके जरिए जरूरी सेवाएं नागरिकों को घर बैठे मिल रही है।

मुख्यमंत्री मितान योजना में जुड़ी एक और सेवा 

वे कहतीं हैं कि पैन कार्ड बनाने के लिए टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल करने पर मितान उनके घर पहुंचे और उनका जरूरी दस्तावेज संकलित कर पैन कार्ड बनाने ऑनलाइन पंजीकरण किया। बताया गया कि पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद तय समय में दिए गए पते पर पैन कार्ड आ जाएगा। पैनकार्ड बनाने की प्रक्रिया आसान होने से श्रीमती साहू खुश होकर कहने लगीं कि पैनकार्ड के लिए उन्हें कार्यालयों में जाने की जरूरत नहीं पड़ी।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत 16 प्रकार की नागरिक सेवाएं मितान घर पहुंचकर प्रदान कर रहे हैं। धमतरी नगरनिगम में मितान के जरिए अब तक 2223 लोगों को लाभान्वित किया गया है। पहले जहां 15 नागरिक सेवाएं मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, दस्तावेज के नकल के लिए अनुरोध, गैर-डिजिटाइज्ड (भूमि रिकॉर्ड आदि की प्रति), जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाण पत्र, दुकान पंजीकरण, भूमि की जानकारी, जन्म प्रमाण पत्र सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार, विवाह प्रमाण पत्र सुधार, आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेटेशन और पांच साल तक की उम्र के बच्चों का आधार बनाया जाना इत्यादि सुविधाओं को शामिल किया गया था।

अब एक कॉल पर घर बैठे आसानी से बनेगा पैनकार्ड

प्रदेश सरकार के चार साल पूरा होने के उपलक्ष्य में गौरव दिवस पर 17 दिसम्बर 2022 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मितान योजना (CM Mitan Scheme) में एक और सेवा जोड़ने की सौगात दी, वह है पैनकार्ड के लिए पंजीयन। इसके तहत मितान घर आकर पैनकार्ड बनाने आवश्यक दस्तावेज संकलित कर आगे पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। सरिता साहू सहित धमतरी शहर के अब तक आठ लोगों का पैनकार्ड के लिए पंजीकरण किया गया है। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज के तौर पर आधार कार्ड और दो पासपोर्ट आकार के फोटो लिए जा रहे हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *