CM Meet-Up : कर्ज माफी को लेकर CM ने किसानों से जब पूछा ये सवाल…?
रायपुर/नवप्रदेश। CM Meet-Up : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलैरगढ़ भेंट-मुलाकात में किसानों से पूछा किस-किस का ऋण माफ हुआ है, तो किसानों ने एक स्वर में बताया कि हम सभी का ऋण माफ हुआ है।
सीतापुर विधानसभा के मंगलैरगढ़ में भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों से कहा कि आप सभी को शासकीय योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए, ताकि स्थानीय लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके।
अनाथ बालक ने कहा- मेरा कोई नहीं है
सीतापुर विधानसभा (CM Meet-Up) के मंगलैरगढ़ में भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से एक अनाथ बालक ने कहा कि मेरा कोई नहीं है, मेरे माता-पिता का निधन ही चुका है, मैं अकेला हूं। बालक की बात पर संवेदनशीलता दिखाते हुए मुख्यमंत्री जी ने कलेक्टर को तत्काल बालक को छात्रावास में दाखिला दिलाने के निर्देश दिए। इस दौरान CM बघेल मंगरेलगढ़ी देवी मंदिर में पूजा अर्चना। मंदिर परिसर में उन्होंने बेल का पौधा लगाया।
मातृछाया आवासीय संस्कृत विद्यालय पहुंचे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Meet-Up) मंगरैलगढ़ में स्थित मातृछाया आवासीय संस्कृत विद्यालय भी गए जहां, उन्होंने अध्ययनरत बच्चों से मुलाकात की। बच्चों ने गुलमोहर फूल का गुलदस्ता देकर किया मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया। इस दौरान CM ने स्कूल का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं
मंगरैलगढ़ भौंराडांड मांड नदी तक सड़क
मंगरैलगढ़ मांड नदी पर एनीकट
मंगरैलगढ़ प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के नए भवन की स्वीकृति
केरजू में पुलिस चौकी की घोषणा
सीतापुर में आडिटोरियम की स्वीकृति
मंगरैलगढ़ में 25 लाख रूपए की लाग काे सामुदायिक भवन की स्वीकृति