CM Meet-Up : कतकालो जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण, 75 हज़ार जनसंख्या को मिल रहा शुद्ध पेयजल |

CM Meet-Up : कतकालो जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण, 75 हज़ार जनसंख्या को मिल रहा शुद्ध पेयजल

CM Meet-Up : Inspection of Katkalo water purification plant, 75 thousand population is getting pure drinking water

CM Meet-Up

रायपुर/नवप्रदेश। CM Meet-Up : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान सरगुजा जिले के लुण्ड्रा विधानसभा के ग्राम कतकालो पहुंचे। उन्होंने कतकालो में नवनिर्मित जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण किया और प्रांगण में अनार के पौधे का रोपण भी किया।

इस अवसर पर नगरीय प्रशासन (CM Meet-Up) एवँ विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू एवँ अधिकारीगण भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री बघेल को वहाँ उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि लगभग 434.40 लाख रुपये की लागत से बने इस जल शोधन संयंत्र की क्षमता 15 एमएलडी की है।

जिससे लगभग 75 हज़ार जनसंख्या को शुद्ध पेयजल प्रदाय (CM Meet-Up) किया जा रहा है और 6 उच्च स्तरीय जलागारों का भराव होता है। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि यह संयंत्र मिशन अमृत– आवर्धन पेयजल परियोजना के तहत नगर निगम अम्बिकापुर द्वारा संचालित है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *