CM Meet in Mungeli : मुंगेली में CM भूपेश ने की कई बड़ी घोषणाएं...देखें

CM Meet in Mungeli : मुंगेली में CM भूपेश ने की कई बड़ी घोषणाएं…देखें

CM Meet in Mungeli: CM Bhupesh made many big announcements in Mungeli...see

CM Meet in Mungeli

मुंगेली/नवप्रदेश। CM Meet in Mungeli : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुंगेली विधानसभा के ग्राम जरहागांव स्थित भेंट-मुलाकात स्थल पर पहुंचे। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन, माल्यार्पण एवं छत्तीसगढ़ के राज्यगीत के साथ भेंट-मुलाकात में आमजनों से संवाद भी किया।

चेंच भाजी-जिमि कांदा-आलू गोभी का लिया स्वाद

अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मुंगेली विधानसभा के ग्राम जरहागांव पहुंचे, यहां कार्यक्रम उपरांत भोजन के लिए वह संतोष जायसवाल के घर पहुंचे, जहां जायसवाल परिवार ने घर के मुख्य द्वार पर पारम्परिक रूप से तिलक-आरती कर पुष्प-गुच्छ से मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष थानेश्वर साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर एवं वरिष्ठ जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जायसवाल परिवार के घर सादगी के साथ परोसे गए स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी भोजन का आनंद लिया, मुख्यमंत्री को यहां खाने में दाल-चांवल, खीर-पूड़ी, चेंच भाजी, जिमि कांदा, मिक्स वेज, आलू गोभी, सलाद में गाजर खीरा मूली प्याज़, छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी, खुरमी, बीजोरी, मिर्ची, चांवल पापड़, टमाटर की चटनी और आम की चटनी परोसा गया।

मुख्यमंत्री को अपने अतिथि के रूप में पाकर, उन्हें अपने घर बैठकर भोजन (CM Meet in Mungeli) करते देख परिवारजन खुश हुए, उन्होंने उत्साहपूर्वक मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। परिवार के सदस्यों ने कहा कि कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि प्रदेश के मुखिया हमरे घर में पधारेंगे। मुख्यमंत्री ने स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी भोजन के लिए संतोष एवं उनके परिजनों को उपहार भेंटकर धन्यवाद दिया।

भेंट-मुलाकात : मुंगेली विधानसभा, जरहागांव

जरहागांव में नया कॉलेज खोला जाएगा।

जरहागांव को नगर पंचायत का दर्जा मिलेगा।

जिला अस्पताल में सिटी स्कैन की व्यवस्था होगी।

नगर पालिका मुंगेली में नए कार्यालय भवन का निर्माण किया जाएगा।

मुंगेली में नया स्विमिंग पूल निर्माण हेतु 50 लाख की घोषणा।

जरहागांव स्कूल का उन्नयन स्वामी आत्मानन्द स्कूल में होगा।

ग्राम अमोरा में जिला सहकारी बैंक का शाखा खोला जाएगा।

मुंगेली बाईपास में प्रकाश की व्यवस्था हेतु डेढ़ करोड़ देने की घोषणा।

जरहगांव पीएचसी का सीएचसी में होगा उन्न्यन।

ग्राम पंचायत रामगढ़ में जिला अस्पताल पहुंच मार्ग का निर्माण कराया जाएगा।

सर्किट जरहागांव हेतु पहुंच मार्ग का निर्माण।

ग्राम सेतगंगा से ग्राम कोसमतरा तक सड़क मरम्मत एवं संधारण कार्य की घोषणा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *