CM Kejriwal : राजनीति के मंच पर फिल्मी डायलॉग खूब चले, Video सुनिए...

CM Kejriwal : राजनीति के मंच पर फिल्मी डायलॉग खूब चले, Video सुनिए…

CM Kejriwal: Film dialogues played well on the stage of politics, listen to CM...

CM Kejriwal

नई दिल्ली/नवप्रदेश। CM Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव नहीं कराए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव लड़ने से डर रही है और हार की आशंका में चुनाव टाल रही है। दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने फिल्म दीवार का डायलॉग सुनाते हुए कहा कि दिल्ली के लोग कहते हैं कि हमारे पास बेटा केजरीवाल है।

केजरीवाल ने (CM Kejriwal) कहा, ”एक पिक्चर आई थी अमिताभ बच्चन की, दीवार। देखी होगी आपने। उसमें अमिताभ और शशि कपूर आपस में बात करते हैं, अमिताभ बच्चन कहता है तुम्हें क्या मिला है पुलिस की नौकरी से, मेरे पास धन है, दौलत, ऐश्वर्य है, गाड़ी है, बंगला है, तेरे पास क्या है। शशि कपूर कहता है कि मेरे पास मां है।”

दिल्ली के सीएम ने इस डायलॉग को बदलते हुए कहा, ”आज भाजपा वाले पूरी दिल्ली को धमकी देते, सरेआम धमकी दे रहे हैं। कहते हैं, हमारे पास ईडी है, इनकम टैक्स है, सीबीआई है, दिल्ली पुलिस है, सारी दौलत है, हर जिले में बड़े बड़े ऑफिस हैं। तुम्हारे पास क्या है। दिल्ली की 2 करोड़ जनता एकसाथ बोलती है हमारे साथ हमारा बेटा केजरीवाल है।” 

आपको आपके बच्चे देंगे गाली

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने (CM Kejriwal) भाजपा सदस्यों की ओर इशारा करते हुए कहा, ”केजरीवाल से नफरत करते करते तुम लोग देश से नफरत कर बैठे। केजरीवाल आएगा जाएगा। लेकिन यदि आपने चुनाव कराने बंद कर दिए, संविधान के चीथड़े कर दोगे, यह देश नहीं बचेगा। बिधूड़ी साहब आप भी नहीं रहोगे, मैं भी नहीं रहूंगा। हम अमर थोड़ी हैं, मैं भी मर जाऊंगा, आप भी मर जाऊंगा। लेकिन आपके बच्चे आपको गाली देंगे कि मेरे बाप ने सदन में कहा था जनतंत्र खत्म कर देना चाहिए।”

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *