CM in Manendragarh : भूपेश बघेल के रोड शो में लोगों ने बरसाए गुलाब...देखेँ

CM in Manendragarh : भूपेश बघेल के रोड शो में लोगों ने बरसाए गुलाब…देखेँ

CM in Manendragarh: People showered roses at Bhupesh Baghel's roadshow...view

CM in Manendragarh

मनेंद्रगढ़/नवप्रदेश। CM in Manendragarh : मनेंद्रगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का रोड शो शुरू हो गया है। जगह जगह जिले की जनता उनका उत्साहपूर्वक स्वागत कर रही है। सर्व आदिवासी समाज ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री पर गुलाब के फूलों की वर्षा की गई।

स्वागत में आए युवाओं के आग्रह पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गले में ढोलक लटकाकर थाप दी।

11 पंडितों के जयघोष व शंख की ध्वनि के बीच कलेक्टोरेट का उद्घाटन

जिला बनने पर मुख्यमंत्री का जिलेवासी कर रहे ऐतिहासिक स्वागत। शंखों की समवेत ध्वनि और पुष्प वर्षा से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत किया गया। कलेक्टोरेट के बोर्ड का अनावरण और फीता काटकर शुभारंभ किया। 11 पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार और शंखों की ध्वनि के बीच कलेक्टोरेट का उद्घाटन हुआ।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, कोरिया जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया और कोरबा की सांसद ज्योत्सना महंत एवं कोरिया जिले के तीनों विधायक भी (CM in Manendragarh) उपस्थित हैं।

– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मनेंद्रगढ़ में ऐतिहासिक स्वागत।
– शहर की सड़कों में उमड़ा जनसैलाब।
– शहर के सभी नागरिक सड़कों पर स्वागत करने को आतुर।
– मनेन्द्रगढ़ में स्वागत देख मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हुए अभिभूत।
– नागरिकों का हाथ जोड़कर किया अभिनंदन।
– लाखों लोग सड़कों पर मुख्यमंत्री से मिलने को उत्सुक
– जिला बनने पर हर कोई देना चाह रहा आभार।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *