CM in Mahasamund : सीएम ने हर वर्ग को चेताया, खुद ही देखें...?

CM in Mahasamund : सीएम ने हर वर्ग को चेताया, खुद ही देखें…?

CM in Mahasamund: CM warned every section, see for yourself...?

CM in Mahasamund

महासमुंद/नवप्रदेश। CM in Mahasamund : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने राज्य गीत के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत कर लोगों से संवाद करना शुरू किया। भेंट मुलाकात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हर वर्ग के लिए अलग-अलग योजनाएं बनाई गयी हैं, ताकि हर वर्ग को योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो। हम विधानसभा में नीति-कानून बनाते हैं, उसका क्रियान्वयन हो रहा या नहीं पता करने आये हैं।

उन्होंने कहा कि हम हितग्राहियों (CM in Mahasamund) से मिलकर सुख-दुख के गोठ करते हैं और योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेते हैं। उनके साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू,बसना विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह, सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद भी उपस्थित हैं। इससे पहलेt बघेल का ग्रामीणों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित अधिकारियों द्वारा फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया।

You may have missed