CM in Kawardha : मेडिकल कॉलेज-ऑडिटोरियम-छात्रावास...विकास की इन सौगातों से गदगद ग्रामीण... जानें |

CM in Kawardha : मेडिकल कॉलेज-ऑडिटोरियम-छात्रावास…विकास की इन सौगातों से गदगद ग्रामीण… जानें

CM in Kawardha : Medical College-Auditorium-Hostel... Villagers stunned by these developmental gifts...Know

CM in Kawardha

कवर्धा/नवप्रदेश। CM in Kawardha : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कवर्धा विधानसभा के भ्रमण के दौरान कवर्धा नगर के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित आदिवासी समाज के सम्मेलन में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समाज की संस्कृति के संरक्षण के लिए भोरमदेव में बैगा आदिवासी समाज के संग्राहालय निर्माण की घोषणा की।

पोस्ट मेट्रिक छात्रावास को 50 से 100 सीटर

मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में पोस्ट मेट्रिक छात्रावास को 50 से 100 सीटर करने, कवर्धा स्थित आदिवासी मंगल भवन में अतिरिक्त कमरा निर्माण की घोषणा की। मुख्यमंत्री बघेल ने विकासखण्ड बोडला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रेंगाखार जंगल की छात्रा कुमारी राधना मेरावी के आईटीआई खड़गपुर में चयन होने पर उसे उच्च शिक्षा के लिए 3 लाख रूपए प्रदान करने भी घोषणा की।

कबीरधाम जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात

मुख्यमंत्री ने कहा कि अंचल में एक नया मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। इस संबंध में उन्होंने बताया कि सांसद राहुल गांधी ने अपने कवर्धा प्रवास के दौरान लोगों की मांग पर कबीरधाम जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का वादा किया था, उनके वायदे और क्षेत्रीय लोगों की मांग का सम्मान करते हुए राज्य सरकार ने जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है। नये मेडिकल कॉलेज के संबंध में शीघ्र ही प्रस्ताव बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। मुख्यमंत्री की इस घोषणा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री टी.एस. सिंहदेव, वन मंत्री एवं कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर और पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर भी मौजूद थी। 

मुख्यमंत्री ने आमजनों से किया सीधा संवाद

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कवर्धा के सुदूर वनांचल ग्राम झलमला और नगर पंचायत सहसपुर लोहारा में आमजनों से सीधा संवाद किया। मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात में लोगों से सीधा संवाद कर राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल राजीव गांधी किसान न्याय योजना, ऋण माफी योजना, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहीन ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट-बाजार योजना सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी और फीडबैक लिया।

भेंट-मुलाकात के लिए झलमला पहुंचे मुख्यमंत्री (CM in Kawardha) ने पितराही के शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। झलमला में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचने पर आदिवासी नर्तक दल ने पारंपरिक लोक नृत्य के साथ मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना कर मुख्यमंत्री बघेल ने भेंट-मुलाकात की शुरुआत की। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री बघेल का खुमरी पहनाकर स्वागत किया।

विकास के लिए दीं कई सौगातें

उन्होंने सहसपुर लोहारा में आयोजित कार्यक्रम में जिले के विकास के लिए कई सौगातें दीं। उन्होंने जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने के साथ ही झलमला में नया ग्राम पंचायत भवन, ग्राम झलमला के हाईस्कूल और कन्या आश्रम में बाउंड्री-वॉल निर्माण, ग्राम झलमला में मंदिर से लेकर आंगनबाड़ी भवन तक और टॉवर से लेकर हाईस्कूल भवन तक सी.सी. रोड निर्माण, रेंगाखार, चिल्फी, पोंडी और नगर पंचायत पिपरिया में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल,

ग्राम बोइरकछरा से गंडईखुर्द तक मार्ग निर्माण, कवर्धा पोड़ी मुख्य मार्ग से ग्राम परसहा गाड़ाघाट तक सड़क निर्माण, कुसुमघटा से बोइरकछरा मार्ग में फोक नदी पर उच्चस्तरीय पुल, ग्राम सहसपुर लोहारा ब्लॉक सहसपुर लोहारा पथरा पुल, मरपा पुल निर्माण, वार्ड नंबर 09 में नया तालाब का सौंदर्यीकरण, वार्ड 2-3 में मुक्तिधाम से बासीनझोरी सड़क एवं पुलिया निर्माण, वार्ड 11 में मुक्तिधाम के उन्नयन की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने उड़ियाखुर्द से कौहारी मार्ग पुल-पुलिया सहित ग्राम खोलवा से ग्राम कुम्हारी सिंघनपुरी तक सड़क निर्माण, ग्राम घुघरी से ग्राम मरपा तक सड़क निर्माण तथा 240 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के लिए घटोला जलाशय के निर्माण की भी घोषणा की।

ग्राम – झलमला,  विकासखण्ड – बोड़ला 

  •     ग्राम झलमला में नया ग्राम पंचायत भवन बनाया जाएगा।
  •     ग्राम झलमला स्थित हाई स्कूल और कन्या आश्रम में बॉउंड्रीवाल निर्माण।
  •     ग्राम झलमला में मंदिर से लेकर आंगनबाड़ी भवन तक और टॉवर से लेकर हाई स्कूल भवन तक सीसी रोड निर्माण।
  •     ग्राम बोइरकछरा से गंडईखुर्द तक सड़क निर्माण। 
  •     कवर्धा पोड़ी मुख्य मार्ग से ग्राम परसहा गाड़ाघाट तक सड़क निर्माण।
  •     कुसुमघटा से बोइर कछरा मार्ग में फोक नदी पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण।
  •     चिल्फी, रेंगाखार और पोड़ी में स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने की घोषणा।

ग्राम- सहसपुर लोहारा, विकासखण्ड- सहसपुर लोहारा

  •     कबीरधाम में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जायेगी।
  •     सहसपुर लोहारा के वार्ड नंबर 09 में नया तालाब का सौंदर्यीकरण किया जायेगा।
  •     वार्ड 2-3 में मुक्तिधाम से बासीनझोरी सड़क एवं पुलिया निर्माण।
  •     वार्ड 11 में मुक्तिधाम का उन्नयन कार्य किया जायेगा।
  •     उड़ियाखुर्द से कौहारी मार्ग पुल पुलिया सहित बनवाया जायेगा।
  •     ग्राम खोलवा से ग्राम कुम्हारी सिंघनपुरी तक सड़क निर्माण करवायेंगे।
  •     ग्राम घुघरी से ग्राम मरपा तक सड़क का निर्माण करवाया जायेगा।
  •     240 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा हेतु घटोला जलाशय का निर्माण करवाया जायेगा।
  •     पिपरिया में स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा।

कवर्धा-नगर 

  •     आदिवासी समाज सम्मेलन में मुख्यमंत्री बघेल ने विकासखंड बोड़ला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रेंगाखार जंगल की छात्रा कु. राधना मेरावी के आईआईटी खडगपुर में चयन होने पर उच्च शिक्षा के लिए तीन लाख रूपये प्रदान करने की घोषणा भी की।
  •     विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समाज की संस्कृति को सहजने और संरक्षण के लिए भोरमदेव में बैगा आदिवासी समाज के संग्रहालय निर्माण की घोषणा। 
  •     50 सीटर पोस्ट मेट्रिक छात्रावास को 100 सीटर छात्रावास में उन्नयन। 
  •     कवर्धा के मंगल भवन में अतिरिक्त कमरा निर्माण (CM in Kawardha) की घोषणा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *