CM in Bhilai : भगवा रंग पर मचे विवाद...सीएम बघेल ने BJP पर कसा जबरदस्त तंज...

CM in Bhilai : भगवा रंग पर मचे विवाद…सीएम बघेल ने BJP पर कसा जबरदस्त तंज…

CM in Bhilai: Controversy over saffron colour... CM Baghel taunted BJP...

CM in Bhilai

भिलाई/नवप्रदेश। CM in Bhilai : गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भिलाई सेक्टर-6 के सतनाम भवन पहुंचे। यहां उन्होंने जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते समय उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि राहुल गांधी लगातार मुद्दे उठा रहे हैं, चाहे वो गलवान का मामला हो या डोकलाम का मामला हो। चीनी मामले में सीएम बघेल ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पर केंद्र सरकार चुप क्यों है, मौन क्यों है ?

सीएम बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री, विदेश मंत्री (CM in Bhilai) और रक्षा मंत्री को इस पर जवाब देना चाहिए। हमारे सीमा में क्यों चीनी सैनिक घुस आए हैं ? इसके बारे में उन्हें बताना चाहिए।

सीएम बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री, विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री को इस पर जवाब देना चाहिए। हमारे सीमा में क्यों चीनी सैनिक घुस आए हैं ? इसके बारे में उन्हें बताना चाहिए।

सीएम भूपेश ने बीजेपी के सांसद और विधायक (CM in Bhilai) पर निशाना साधते हुए कहा कि, BJP के जो अदाकार सांसद और विधायक बन के बैठे हैं, उन्होंने जब हीरोइनों के साथ भगवा कलर के कपड़ों में डांस किया है, इस पर बीजेपी के क्या विचार हैं ? सीएम भूपेश ने कहा कि रंगों से किसी की जाति धर्म तय नहीं करना चाहिए। कोई व्यक्ति अगर किसी रंग का कपड़ा पहन ले तो उस पर इस प्रकार की राय नहीं दी जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *