CM in Abhanpur : 43 साल पुराने रूम पार्टनर को जब सीएम ने स्टेज पर बुलाया…फिर

CM in Abhanpur : 43 साल पुराने रूम पार्टनर को जब सीएम ने स्टेज पर बुलाया…फिर

CM in Abhanpur: When CM called 43 year old room partner on stage… then

CM in Abhanpur

रायपुर/नवप्रदेश। CM in Abhanpur : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अभनपुर विधानसभा के ग्राम तामासिवनी और ग्राम खोरपा में आम जनता से भेंट-मुलाकात के लिए पहुंचे। भेट-मुलाकात को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि तामसिवनी को बहुत समय से जान रहा हूं।

प्राचार्य से मिले मुख्यमंत्री

आज 43 साल बाद मैं अपने मित्र से भेंट कर रहा हूं, जो मेरे रूम पाटनर भी थे, आज वो गरियाबंद में प्रिंसिपल पद पर हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने उन्हें अपने पास बुलवाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य शासन की योजनाओं का जमीनीस्तर पर क्रियान्वयन जानने के लिए मैं यहां पर आया हूं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों से ऋण माफी और राजीव गांधी किसान न्याय योजना में मिली क़िस्त सम्बंध में पूछा, जिस पर सभी ने हाथ उठाकर हां में जवाब दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीव गांधी न्याय योजना का किस्त विशेष अवसरों पर दिया जाता है, ताकि आप जरूरत में उपयोग कर सके। मुख्यमंत्री ने आगामी होली त्यौहार के लिए लोगों को शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री से बात करते हुए विजय कुमार साहू ने बताया कि ऋण माफी के तहत उनका 90 हजार रुपए का ऋण माफ हुआ है। उन्होंने बताया कि 75 क्विंटल धान बेचा हूं, सेकंड हैंड ट्रैक्टर भी खरीदा हूं। इन बातों को सुनकर मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी।

पहले रेगहा देता था अब खेती-किसानी कर रहा हूं

हरीश चंद्र साहू (CM in Abhanpur) ने बताया कि सेकंड हैंड ट्रैक्टर भी खरीदा है, मेरी 9 एकड़ जमीन है। उसने मुख्यमंत्री बघेल से कहा कि आपकी सरकार आई है, तभी से खेती-किसानी का कार्य कर रहा हूं। पहले रेगहा देता था। खोरबहरा राम साहू ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऋण माफी के तहत उनका एक लाख 50 हजार रुपए का कर्ज माफ हुआ है। योजनाओं का नियमित लाभ होता है, परिवार के सभी लोग खुश हैं। ग्राम सुंदरकेरा की महिला ने बताया कि परिवार में चार लोग हैं, 35 किलो चांवल, नमक निःशुल्क मिलता है। उन्होंने बताया कि गैस सिलेंडर महंगा है, इसलिए नहीं भरवाते।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *