CM House में बिखरी संस्कृति की छटा, दिखा मुख्यमंत्री का छत्तीसगढ़िया अंदाज |

CM House में बिखरी संस्कृति की छटा, दिखा मुख्यमंत्री का छत्तीसगढ़िया अंदाज

cm house, hareli, culture of chhattisgarh, cm bhupesh baghel, navpradesh,

cm baghel on gedi on the occassion of hareli

रायपुर/नवप्रदेश। सीएम आवास (cm house) में हरेली (hareli) उत्सव को पिछले साल की तरह ही इस साल भी पारंपरिक अंदाज में मनाया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की संस्कृति (culture of chhattisgarh) की अनोखी छापा दिखाई दी। एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) का छत्तीसगढ़िया अंदाज देखने को मिला।

उत्सव को छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से सीएम हाउस (cm house) पहुंचे कलाकार अपने वाद्ययंत्र के सुरों से और भी आकर्षक बना रहे थे। मुख्यमंत्री बघेल (cm bhupesh baghel) ने कार्यक्रम में आए किसानों द्वारा उन्हें भेंट की गई साग सब्जी भी स्वीकार की। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुख्यमंत्री गेड़ी चढ़े और गेड़ी पर झूमते नजर आए। उन्होंने भौरा भी चलाया। इससे पहले उन्होंने सपरिवार हरेली (hareli) की परंपरानुसार कृषि उपकरणों की पूजा अर्चना भी की।

ग्रामीण अर्थव्यवस्था की संजीवनी बनेगी योजना : सीएम

मुख्मंत्री ने इस अवसर पर गोधन न्याय योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि यह योजना संकट के समय किसानों और पशुपालकों के लिए वरदान साबित होगी। यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था के संजीवनी बनेगी। उन्होंने कहा कि यह एक बहुआयामी योजना है, जिससे हमें बहुत सारे लक्ष्य एक साथ हासिल करेंगे। बघेल ने कहा कि गोधन न्याय योजना से पशुपालकों की आय में वृद्धि तो होगी ही, पशुधन की खुली चराई पर भी रोक लगेगी।

जैविक खाद के उपयोग को बढ़ावा मिलने से रासायनिक खाद के उपयोग में कमी आएगी। भूमि की उर्वरता में सुधार होगा तथा विष रहित खाद्य पदार्थों की उपलब्धता बढ़ेगी, इससे पोषण का स्तर और सुधरेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *