CM Hemant Congratulated : CM हेमंत सोरेन ने ‘RRR’, ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की टीम को दी बधाई

CM Hemant Congratulated : CM हेमंत सोरेन ने ‘RRR’, ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की टीम को दी बधाई

रांची, नवप्रदेश। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने सोमवार को ‘आरआरआर’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की टीम को क्रमशः सर्वश्रेष्ठ मूल गीत और सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र लघु फिल्म श्रेणियों में अकादमी पुरस्कार जीतने पर बधाई (CM Hemant Congratulated) दी।

सोरेन ने अपने ट्विटर पोस्ट में कहा, ‘‘‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ की पूरी टीम को सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र लघु फिल्म के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीतने और ‘आरआरआर’ की पूरी टीम को ‘नाटु नाटु’ के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का ऑस्कर जीतने पर मेरी हार्दिक (CM Hemant Congratulated) बधाई। आपकी उपलब्धियों ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।’’

राधाकृष्णन ने ‘आरआरआर’ फिल्म की टीम को बधाई दी। राधाकृष्णन ने ट्वीट किया, ‘‘भारत के लिए गर्व का क्षण। टीम ‘आरआरआर’ को मेरी हार्दिक बधाई। जय हिन्द।’’इससे पहले, दिन में 95वें अकादमी पुरस्कारों की घोषणा की (CM Hemant Congratulated) गई। इस साल ऑस्कर समारोह का आयोजन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में किया गया।

भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ ने 95वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीत इतिहास रच दिया है। वहीं तमिल भाषा के वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में भारत के लिए पहला ऑस्कर जीता।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *