सीएम के हेलिकॉप्टर में फोटोशूट; सीएसपी ने शुरू की जांच, शिकायतकर्ता तिवारी बोले- मैं…
CM helicopter photo shoot case : प्रदेश कांग्रेस सचिव विकास तिवारी ने सबसे पहले डीजीपी से की थी मामले की शिकायत
रायपुर/नवप्रदेश। cm helicopter photo shoot case : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्टेट हेंगर स्थित अपने सरकारी हेलिकॉप्टर में वेडिंग फोटोशूट मामले पर सहृदयता दिखाते हुए ऐसा करने वाले जोड़े को माफ कर दिया था। लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए अपने कर्तव्य का पालन करते हुए जांच में जुट गई है।
रायपुर सिटी कोतवाली के सीएसपी ने मामले की जांच शुरू की है। इसी क्रम में मंगलवार को उक्त मामले के शिकायतकर्ता व प्रदेश कांग्रेस के सचिव तथा प्रवक्ता विकास तिवारी को बयान के लिए तलब किया गया। जिसके बाद विकास तिवारी ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी उन्होंने कहा- ‘मुझे पुलिस की ओर से पत्र प्राप्त हुआ था। मैं गया और इस मामले के दस्तावेज प्रस्तु किए। आगे और दस्तावेज प्रस्तुत करूंगा।Ó
उन्होंने आगे कहा, ‘मुख्यमंत्रीजी ने सहृदयता दिखाते हुए फोटो शूट करने वाले जोड़े को माफ कर दिया गया था। लेकिन ये उनकी सुरक्षा से जुड़ा हुआ गंभीर मामला था। प्रदेश को लोग इसको लेकर चिंतित थे। पुलिस संबंधित जोड़े के साथ सहृदयता बनाए हुए हैं। लेकिन भविष्य में कभी ऐसी घटना न हो इसके लिए जांच की जा रही है। जब भी पुलिस मुझे बुलाएगी, मैं हाजिर होकर दस्तावेज प्रस्तुत करूंगा।Ó
फोटोग्राफर भी पहुंचा सीटी कोतवाली
सीएसपी ने इस मामले में मंगलवार को फोटो शूट कराने वाले भाजपा नेता संकेत साय, उनकी पत्नी, फोटोशूट करने वाले फोटोग्राफर और शिकायतकर्ता विकास तिवारी को तलब किया था। विकास तिवारी और फोटोग्राफर सिटी कोतवाली पहुंचे थे। अधिकारियों की मानें तो इस मामले में जल्दी ही सभी पक्षों के बयान दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। तिवारी ने हेलिकॉप्टर में फोटोशूट की सबसे पहल डीजीपी डीएम अवस्थी से शिकायत की थी।