CM Gave Instructions To CS & DGP : नक्सल समस्या और सुरक्षा व्यवस्था पर दिए सख्त निर्देश

CM Gave Instructions To CS & DGP :
रायपुर/नवप्रदेश। CM Gave Instructions To CS & DGP : सीएम विष्णुदेव साय ने रविवार को अधिकारियों की बैठक ली। सीएम के साथ हुई बैठक में मुख्य सचिव और डीजीपी उपस्थित थे, सीएम साय ने कई मुद्दों पर अधिकारियों से बातचीत की। श्री साय ने नक्सल समस्या को लेकर कहा कि, सरकार बदली है तो नक्सलियों में बौखलाहट है।

नक्सल घटनाओं का जिक्र करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। नक्सल वारदात लगातार देखने को मिली है, सरकार बदली है तो इस वजह से नक्सलियों में काफी बौखलाहट भी है। अधिकारियों की आज आकस्मिक बैठक ली गई है।
अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि, सरकार बदली है तो नक्सलियों के साथ लड़ाई में भी सख्ती दिखनी चाहिए। सत्ता में रहते हुए कांग्रेस सरकार के अधिक कर्ज लेने पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, चुनौतियां बहुत बड़ी है लेकिन मुझे पूरा विश्वास है की डबल इंजन की सरकार है तो सब कुछ ठीक हो जायेगा।