मुख्यमंत्री ने डैनेक्स कपड़ों के लॉट को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

danex clothing
दंतेवाड़ा/नवप्रदेश। danex clothing: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार 03 अप्रैल को अपने दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान पुलिस लाइन कारली से 1 करोड़ 89 लाख की राशि के 32500 के डैनेक्स कपड़ों के लॉट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद बस्तर दीपक बैज, विधायक देवती महेन्द्र कर्मा, पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष छबिंद्र कर्मा सहित कलेक्टर दीपक सोनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।