CM Expressed Grief : मुख्यमंत्री ने किया बेमेतरा में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट, दिए हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश

CM Expressed Grief : मुख्यमंत्री ने किया बेमेतरा में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट, दिए हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश

CM ki Bhent : Bhupesh Baghel will meet in Pandaria assembly today

CM ki Bhent

रायपुर, नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कवर्धा जिले के पोलमी गांव के पास कार के खाई में गिरने से चार लोगों की मृत्यु की घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया (CM Expressed Grief ) है।

उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए जिला प्रशासन को इस दुर्घटना में घायलों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए (CM Expressed Grief ) हैं।

बता दें कि बेमेतरा में पोलमी आगरपानी घाटी में घटी है। हादसे में 4 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम फागू यादव पिता कार्तिक उम्र करीब 60 वर्ष साकिन कुसमी थाना बेमेतरा, सती बाई पति चोवा राम यादव उम्र करीब 35 वर्ष करीब साकीन दामाखेड़ा थाना सिमगा,

कौशल्या पति स्वर्गीय भादूराम उम्र 70 वर्ष करीब साकीन कुसमी थाना बेमेतरा जिला बेमेतरा, मालती पति राधे 45 वर्ष करीब साकीन भनपुरी रायपुर है। 4 व्यक्ति घायल है। जानकारी के मुताबिक मारुति इको कार पोलमि घाटी में 50 फिट नीचे गिर गई, जिसकी (Horrific Road Accident in CG) वजह से ये हादसा (CM Expressed Grief ) हुआ।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *