CM Eknath Shinde's Son MP Srikant : लोकसभा में श्रीकांत ने हनुमान चालीसा और ABCD सुनाई

CM Eknath Shinde’s Son MP Srikant : लोकसभा में श्रीकांत ने हनुमान चालीसा और ABCD सुनाई

CM Eknath Shinde's Son MP Srikant :

CM Eknath Shinde's Son MP Srikant :

0 अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत ने कांग्रेस-शिवसेना को जमकर धोया

नई दिल्ली/नवप्रदेश डेस्क। CM Eknath Shinde’s Son MP Srikant : लोकसभा में भाषण देते महाराष्ट्र के कल्याण से शिवसेना (शिंदे गुट) के सांसद श्रीकांत शिंदे ने आज कांग्रेस और शिवसेना पर जमकर हमला बोल। लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मंगलवार को महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे भाषण के दौरान हनुमान चालीसा सुनाने लगे। इससे पहले उन्होंने ABCD सुनाते हुए मोदी सरकार की स्कीमों की जानकारी दी।

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर भाषण देते CM Eknath Shinde’s Son MP Srikant : श्रीकांत शिंदे ने उद्धव ठाकरे गुट पर वोटरों से गद्दारी करने का आरोप भी लगाया। शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट पर हमला बोलते हुए श्रीकांत ने कहा कि इन लोगों ने तो हनुमान चालीसा पढ़ने वालों को जेल में भेज दिया और उन पर देशद्रोह का आरोप लगा दिया। अमरावती की सांसद नवनीत ने उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था, जिस पर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

शिंदे यहीं चुप नहीं हुए उन्होंने कहा, सपने में भी नहीं सोचा था कि शिवसेना और कांग्रेस मिलकर सरकार बनाएंगे। इन लोगों ने 13 करोड़ वोटरों के साथ गद्दारी कर दी। उन्होंने A से Z तक यूपीए और एनडीए के शासन की तुलना की।

उन्होंने कहा कि हमारे यहां A का मतलब आत्मनिर्भर भारत है और उनके यहां इसका अर्थ आदर्श स्कैम था। वहीं इनके लिए B का मतलब बोफोर्स होता था और अब B का मतलब बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ है। संसद के मानसून सत्र का आज यानी 8 अगस्त को 15वां दिन था।

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर शाम 6 बजे तक चर्चा हुई। सबसे पहले कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने अपने अविश्वास प्रस्ताव पर 35 मिनट स्पीच दी। इस दौरान उन्होंने मणिपुर हिंसा से लेकर विदेश नीति तक के मुद्दे पर सरकार को घेरा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *