CM Chauhan : मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह सप्ताह का समापन भी गरिमामय हो, अच्छा कार्य करने वालों की करेंगे हौसला अफजाई : मुख्यमंत्री चौहान
भोपाल, नवप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के गौरवमयी कार्यक्रम एक नवम्बर को गरिमामय सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ प्रारंभ हुए। पूरे प्रदेश में मध्यप्रदेश गान गूँजा।
आमंत्रित कलाकारों और स्थानीय कलाकारों ने प्रदेश की गौरव गाथा प्रस्तुत की। अब एक सप्ताह अवधि के स्थापना दिवस कार्यक्रमों का समापन अवसर भी गरिमा से ओत-प्रोत होना चाहिए।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि समापन कार्यक्रमों में आंचलिक कलाकारों द्वारा नृत्य और गीतों की संगीतमय प्रस्तुति उत्साहित करने वाली हो। उपस्थित आमजन उल्लास का अनुभव करें।
विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों की पीठ थपथपना आवश्यक है। शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले और नवाचारों से जन-कल्याण को मूर्तरूप देने वाले अधिकारी-कर्मचारी भी पुरस्कृत किए जाएँ।
इसके लिए 7 नवम्बर को राजधानी में हो रहे राज्य स्तरीय समारोह के साथ सभी 52 जिलों में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाए।
जिलों में मंत्रियों और अन्य जन-प्रतिनिधियों के साथ नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। राज्य स्तरीय कार्यक्रम से भी प्रदेश के जिले जुड़ेंगे। इस कार्यक्रम के बाद जिले डी-लिंक होकर जिला स्तरीय पुरस्कार समारोह सम्पन्न करेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान आज निवास कार्यालय पर बैठक में राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह की रूपरेखा पर चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश गौरव सम्मान, मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार (शासकीय योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन और नवाचार की दो श्रेणियों में) और केन्द्र सरकार द्वारा प्रदाय किए गए पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं के सम्मान का समारोह व्यवस्थित रूप से पूरा करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाए।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के मूल निवासियों को उल्लेखनीय वीरतापूर्ण साहस और सामाजिक कार्यों के लिए मध्यप्रदेश गौरव सम्मान प्रारंभ किया है। यह विभिन्न 9 श्रेणी में प्रदान करने का प्रावधान किया गया है।
इसमें व्यक्ति द्वारा दिया गया योगदान असाधारण किस्म का होना चाहिए। प्राप्त प्रविष्टियों की समिति द्वारा स्क्रूटनी के बाद अंतिम चयन की कार्यवाही की जाती है। पुरस्कारों का उद्देश्य अच्छा कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करना है। इनके कार्य अन्य लोगों के लिए प्रेरक होना चाहिए।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में जिलों में विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए प्राप्त आवेदन, निराकरण के लिए की गई कार्यवाही और स्वीकृति पत्र प्रदान करने के संबंध में भी बैठक में चर्चा हुई।
बैठक में अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार ने राज्य स्थापना दिवस सप्ताह के समापन कार्यक्रम के लिए अब तक की गई तैयारियों का ब्यौरा दिया। बैठक में अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।