CM Bhupesh Will Give Return Gift To BJP : भूपेश ने ट्वीट कर क्यों कहा - बीजेपी को दूंगा रिटर्न गिफ्ट…

CM Bhupesh Will Give Return Gift To BJP : भूपेश ने ट्वीट कर क्यों कहा – बीजेपी को दूंगा रिटर्न गिफ्ट…

Chintamani Maharaj :

Chintamani Maharaj :

CM भूपेश बोले हमारे यहां उपहार के बदले उपहार की परंपरा, 75 से ज्यादा सीटें जीत बीजेपी को दूंगा रिटर्न गिफ्ट

रायपुर/नवप्रदेश। CM Bhupesh Will Give Return Gift To BJP : मुख्यमंत्री भूपेश ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका से मिलकर देश प्रदेश की राजनीति पर चर्चा की और ट्वीट कर कहा कि, 75 से ज्यादा सीटें जीत बीजेपी को दूंगा रिटर्न गिफ्ट। CM भूपेश ने कहा क्योंकि हमारे यहां उपहार के बदले उपहार की परंपरा रही है। छत्तीसगढ़ के लोग बेहद अच्छे से परंपराओं को निभाना जानते हैं। जैसे हमने 2018 में अच्छे से सबकुछ निभाया था, वैसे ही अबकी बार और बेहतर तरीके से निभाएंगे।

CM भूपेश बघेल अभी दिल्ली के दौरे पर हैं। कल गुरुवार को AICC मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था। उन्होंने ईडी की लगातार छापेमारी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि, ईडी घरों में जाती हैं…मोबाइल जब्त करती है, संपत्ति और खाते सीज करते हैं। लेकिन इनके पास पूछने के लिए सवाल नहीं होत। कल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सीएम बघेल आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात करने पहुंचे। मुलाकात के बाद उन्होंने ट्वीट कर अपने ही अंदाज़ में बीजेपी को सन्देश दिया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *