CM Bhupesh Spoke To The People : सीएम को हीराबाई ने बताया, गोधन न्याय योजना से 1 लाख 70 हजार का गोबर बेचकर बनवाया घर, वहीं भारती ने कही ये बात...

CM Bhupesh Spoke To The People : सीएम को हीराबाई ने बताया, गोधन न्याय योजना से 1 लाख 70 हजार का गोबर बेचकर बनवाया घर, वहीं भारती ने कही ये बात…

अभनपुर, नवप्रदेश। मुख्यमंत्री द्वारा सब्बो बर राशन की जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि पुराना राशन कार्ड निरस्त करके सबका नया राशन कार्ड बनाया गया है। हमारा उद्देश्य है कि सब परिवार को राशन (CM Bhupesh Spoke To The People) मिले।

मुख्यमंत्री से बात करते हुए पार्वती साहू, खोरपा निवासी ने बताया कि उनके परिवार में 4 सदस्य हैं। 35 किलो चावल और नमक फ्री में मिलता है। मुख्यमंत्री ने मिट्टी तेल और गैस सिलेंडर का दर हितग्राहियो से पूछा, जिस पर उसने बताया कि लगातार रेट बढ़ रहा (CM Bhupesh Spoke To The People) है।

भेंट-मुलाकात : जिला- रायपुर, अभनपुर विधानसभा, ग्राम खोरपा

भटगांव निवासी हीरा बाई ने बताया कि गोधन न्याय योजना के तहत एक लाख 70 हजार रुपए का गोबर बेचा है। इसी पैसे से घर बनाने के लिए ईट मंगाई और बोर खनन भी करवाया है, नियमित गोबर बेच रही है और इससे मिल रहे पैसे को घर बनाने के काम में लगा रही (CM Bhupesh Spoke To The People) है।

भटगांव निवासी भारती साहू ने बताया कि गर्भावस्था में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से पौष्टिक आहार मिल रहा है, अन्य योजनाओं का भी लाभ मिल रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *