CM Bhupesh Returned By Special Plane : CM भूपेश संग PCC चीफ बैज और गैदू भी स्पेशल प्लेन में सवार

CM Bhupesh Returned By Special Plane : CM भूपेश संग PCC चीफ बैज और गैदू भी स्पेशल प्लेन में सवार

CEC Sub-Committee Meeting Tomorrow :

CEC Sub-Committee Meeting Tomorrow :

CEC ने नाम को शॉर्ट लिस्ट करने अलग से कमेटी बनाई है, कमिटी में वेणुगोपाल, कुमारी शैलजा के साथ प्रदेश के नेता शामिल

रायपुर/नवप्रदेश। CM Bhupesh Returned By Special Plane : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की टिकट को लेकर कांग्रेस में बैठकों का सिलसिला खत्म हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली से विशेष विमान से रायपुर लौटे। उनके साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज और विशेष प्लेन में साथ ही सवार मलकीत सिंह गैदू भी हैं।

कोंग्रेसी गलियारे में यह चर्चा रही कि जो विशेष विमान में CM भूपेश के साथ आए हैं उनकी टिकिट पक्की है। पहले चरण की टिकटों के नाम समेत अन्य विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी लगभग फाइनल हैं। दूसरे चरण के प्रत्याशियों के 50 नामो पर संशय बना हुआ है।

केंद्रीय चुनाव समिति ने नाम को शॉर्ट लिस्ट करने अलग से कमेटी बनाई है। जिसमें वेणुगोपाल और कुमारी शैलजा के साथ प्रदेश के नेता कमेटी में शामिल। 6 सदस्य की अलग से बनी कमेटी रायशुमारी कर करेगी नाम तय।

सूत्रों की मानें तो अब CEC यानि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की जरूरत नहीं। बनाई गई सब-कमेटी ही डिस्कशन कर टिकिट को अंतिम रूप देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *