CM भूपेश ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर किया नमन

CM भूपेश ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर किया नमन

CM Bhupesh pays tribute to former Prime Minister Indira Gandhi on her birth anniversary

Indira Gandhi Jayanti

रायपुर/नवप्रदेश। Indira Gandhi Jayanti : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने निवास कार्यालय में देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया । उन्होंने इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए कहा कि (Indira Gandhi Jayanti)इंदिरा जी ने अपने कुशल नेतृत्व, दूरदर्शिता, पक्के इरादों और तीक्ष्ण बुद्धिकौशल से भारत को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया।

उन्होंने आजीवन गरीबों और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए प्रयास किया और देश की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। (Indira Gandhi Jayanti) इंदिरा गांधी जी का जन्मदिन कौमी एकता के रूप में मनाया जाता है।

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कई उपलब्धियां प्राप्त की। जिनमें बांग्लादेश का उदय, भारत का परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनना प्रमुख उपलब्धियां रही। (Indira Gandhi Jayanti) उनके हरित क्रांति कार्यक्रम की सफलता ने देश को खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदिरा जी देश की पहली और अब तक की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रही हैं। इंदिरा जी के काम और उनके विचार मूल्य हम सबको देश सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, विधायक डॉ के के ध्रुव, महापौर एजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा और छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव भी उपस्थित थे ।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *