CM Bhupesh ने बताया- यदि केंद्र ने नहीं खरीदा चावल तो क्या करेगी राज्य सरकार

CM Bhupesh ने बताया- यदि केंद्र ने नहीं खरीदा चावल तो क्या करेगी राज्य सरकार

cm bhupesh on central pool rice, cm bhupesh in gorela pendra marvahi,

cm bhupesh on central pool rice, cm bhupesh in gorela pendra marvahi,

CM Bhupesh on Central Pool Rice : उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ का चावल सेंट्रल पुल में राज्य सरकार की अपेक्षा के मुताबिक खरीदेगी


गौरेला पेंड्रा मरवाही/नवप्रदेश। CM Bhupesh on Central Pool Rice : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ का चावल सेंट्रल पुल में राज्य सरकार की अपेक्षा के मुताबिक खरीदेगी। उन्होंने यह बताया कि यदि केंद्र ने चावल नहीं खरीदा तो राज्य सरकार क्या करेगी।

बुधवार को पेंड्रा मुख्यमंत्री (CM bhupesh on central pool rice) बघेल ने में कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश का चावल नहीं खरीद रही है। कह रही है कि बोनस दे रहे हो। मैं इस सिलसिले में केंद्रीय खाद्यमंत्री से मिला उनसे प्रदेश से चावल खरीदी की लिमिट बढ़ाने के लिए आग्रह किया। उन्होंने मुझे 15 तारीख के बाद बुलाया है।

उम्मीद है कि वे हमारी मांग मान लेंगे। यदि नहीं मानें तो हमें अपनी बात के साथ जनता जनार्दन के बीच जाना होगा। आप सभी देख रहे हैं दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान अपनी मांगों को लेकर बैठे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार से आग्रह है कि वे हमें वैसा (सिंघु बॉर्डर जैसा) करने को विवश न करें। मुख्यमंत्री ने ये बातें अरपा महोत्सव के समापन समारोह में कही।



छग में अब खेती लाभ का सौदा बन गया है

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि प्रदेश में अब खेती लाभ का सौदा बन गई है। ये संभव हुआ है राजीव गांधी किसान न्याय योजना से। पहले भाजपा के राज में किसानों के खाते में सिर्फ 10 हजार करोड़ रुपए जाते थे। जबकि इस साल17 हजार 322 करोड़ रुपए गए हैं। 20 साल में सबसे ज्यादा धान खरीदी हुई है।


JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *