CM Bhupesh Hit Back At Raman : भूपेश ने रमन के लिए कहा… सजन रे झूठ मत बोलो… !

CM Bhupesh Hit Back At Raman : भूपेश ने रमन के लिए कहा… सजन रे झूठ मत बोलो… !

Charges of ministers changed

Charges of ministers changed

0 धान खरीदी का श्रेय लेने पर CM भूपेश रमन सिंह और बीजेपी पर बिफरे

रायपुर/नवप्रदेश। CM Bhupesh Hit Back At Raman : भूपेश सरकार द्वारा 20 क्विंटल धान खरीद का श्रेय लेने के लिए बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप जारी है। इसी तारतम्य में बीजेपी द्वारा केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सेन्ट्रल पुल में की गई धान खरीद और राज्य की भूपेश सरकार की फैक्ट फाइल मिडिया को सार्वजनिक किया गया था। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी भूपेश सर्कार पर धान खरीदी और इसमें हुए कथित घोटाले को प्रेस कॉन्फ्रेंस के मार्फ़त उजागर किया है। बीजेपी और रमन सिंह पर आज CM भूपेश ने पलटवार किया। उन्होंने चुटीले अंदाज़ में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को कहा- साजन रे झूठ मत बोला करो.. !

CM Bhupesh Hit Back At Raman : धान खरीदी को लेकर रमन सिंह पर CM ने जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, 2013 में एक-एक दाना धान रमन सिंह ने किसके कहने पर नहीं खरीदा? डॉ. रमन सिंह को यह बताना चाहिए। उन्होंने दो साल का बोनस क्यों नहीं दिया, ये बताना चाहिए। हम 20 क्विंटल धान ले रहे हैं तो रमन सिंह और BJP श्रेय लेने कूद रहे हैं। सजन रे झूठ मत बोलो… इसके बाद सीएम ने कहा कि, ऐसा कोई सगा नहीं.. जिसको रमन सिंह ने ठगा नहीं…। बीजेपी प्रदेश संगठन को CM भूपेश बघेल ने नसीहत भी दे डाले, कहा – बीजेपी और प्रदेश के बड़े नेताओं को डा. रमन के प्रभाव से निकलना होगा।

CM भूपेश बघेल ने कहा, BJP की घोषणा पत्र समिति में बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर और प्रेमप्रकाश पांउेय को स्थान नहीं मिलने पर सीएम ने कहा कि, BJP डॉ. रमन के प्रभाव से बाहर नहीं आएगी तब तक उनका कुछ नहीं हो सकता। धरमलाल कौशिक और विष्णुदेव साय किनके साथ हैं? राष्ट्रीय कार्यसमिति में उन्हें ही सदस्य बनाया गया। घोषणा पत्र समिति से तीनों बड़े नेताओं को बाहर कर दिया गया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *