सीएम भूपेश ने दी सोनिया-प्रियंका को दिवाली बधाई, सियासी हालात पर हुई चर्चा |

सीएम भूपेश ने दी सोनिया-प्रियंका को दिवाली बधाई, सियासी हालात पर हुई चर्चा

CM Bhupesh congratulated Sonia-Priyanka on Diwali, discussed the political situation

Bhupesh Meet Sonia

नई दिल्ली। Bhupesh Meet Sonia : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर लौटने से पहले शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी हाई कमान सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से भेंट की। उन्होंने इस दौरान दीपावली की शुभकामनाएं दी।

अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया से मुलाकात के दौरान सीएम भूपेश ने प्रदेश में सरकार के कामकाज को लेकर गंभीर चर्चा की। साथ ही सीएम ने प्रदेश संगठन की कृयाकलापों की जानकारी भी उन्हें दी। उत्तरप्रदेश के (Bhupesh Meet Sonia) पर्यवेक्षक होने के नाते सीएम भूपेश ने यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कई सुझाव लिए और मतदाताओं को कांग्रेस की अहम योजनाओ की अब तक दी गई जानकारी को लेकर भी चर्चा की है।

सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा से मुलाकात कर यूपी इलेक्शन से जुड़े तमाम पहलुओं पर चर्चा की। इसके साथ ही यूपी चुनाव में पार्टी की आगामी रणनीति पर भी दोनों के बीच कई अहम मुद्दों में चर्चा होने की खबर भी सामने आई है।

सीएम भूपेश अपने आला नेताओं से मिलने की जानकारी ट्वीटर हैंडल (Bhupesh Meet Sonia) पर साझा किया है। सीएम भूपेश बघेल आज शाम 7 बजे दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना होंगे और रात 9 बजे रायपुर पहुंचें।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *