CM Bhupesh : 19 मई को बीजापुर दौरा, नक्सलियों ने बहिष्कार करने की अपील
भोपालपटनम/नवप्रदेश। CM Bhupesh : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 19 मई को बीजापुर दौरे को लेकर नक्सलियों ने बहिष्कार करने की अपील की है। भाकपा ( माओवादी) मद्देड़ एरिया कमेटी ने एनएच 63 पर पर्चे फेंककर सीएम के दौरे का लोगों से बहिष्कार करने की अपील की है। इस पर्चे में माओवादी द्वारा लोकसभा चुनाव प्रचार का बहिष्कार करने का अपील की है, जो समझ से परे है।
नक्सलियों द्वारा फेंके गए पर्चे में कहा है कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने जो वादा किया गया था वह सरकार बनते ही कांग्रेस ने उन वादों को दरकिनार कर दिया। कांग्रेस सरकार पर वादा खिलाफ (CM Bhupesh) समेत अन्य कई गंभीर आरोप लगाया है। इसमें यह भी कहा गया है कि 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने बेरोजगारों को नौकरी, किसानों का धान समर्थन मूल्य पर खरीदी, गांवों में स्कूल व अस्पताल खोलने का वादा किया था, लेकिन इनकी जगह सड़क, संचार, पुल- पुलिया, नए-नए पुलिस कैंप-थाना, पुलिस भर्ती को जोर देते हुए, सर्चिंग, गश्ती के नाम से प्रतिदिन गिरफ्तार, मारपीट कर जेल में ठूसना साधारण बात हो गई है।
पूंजीपतियों से समझौता कर लूट रहे
नक्सलियों द्वारा सड़क किनारे स्थित पेड़ों पर अलग-अलग जगहों में बैनर भी लगाए जिनमें लिखा है कि – छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार चुनाव जीतने के बाद ही तुरंत नक्सलियों को उन्मूलन करने के नाम से नूलकालोंग, सिलगेर आदि जैसे गांवों में हमला कर आम नागरिकों के ऊपर अंधाधुंध फ ायरिंग कर निर्मम रूप से हत्या करना सिलसिला जारी है। सर्चिंग, गश्ती के नाम से हमारे मूल आदिवासी जनता को गिरफ्तार कर मारपीट करना, महिलाओं के साथ सामूहिक अत्याचार, हत्या करना बेरोकटोक जारी है। हमारे मूल आदिवासी जनता के जल- जंगल- जमीन और नदी- नालो का रेत, पानी, पहाड़ों का झरना को टेंडर के नाम से विदेशों के दलाल नौकरशाह, पूंजीपतियों का समझौता होकर सभी प्रकार का संसाधन को खुली छूट में बेच रही है।
हर चीजों की कीमतें बढ़ रही
माओवादियों द्वारा जारी (CM Bhupesh) पर्चे में यह भी लिखा है कि सात अगस्त 2021 को बीजापुर जिले में कांग्रेस सरकार द्वारा पर्यटन केन्द्र खोलकर संचालन करने के लिए कलेक्टर रितेश अग्रवाल, एसपी कमल लोचन कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडिय़म सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा यह जानकारी देते हुए करोड़ों रुपए स्वीकृति दी गई। कांग्रेस सरकार की शासनकाल में हाट बाजारों में डीजल, पेट्रोल, तिलहन, दल्हन का हर चीजों का कीमत प्रतिदिन बढ़ती जा रहा है। इस तरह लुटने वाली सरकार के साथ जनता नहीं जा सकती है। जबकि क्रांतिकारी माओवादी पार्टी और क्रांतिकारी जनताना सरकार के मार्गदर्शन में हम सब एक होकर जल- जंगल- जमीन, अस्तित्व, अस्मिता, आत्मसम्मान के लिए लुटेरे वर्गो के खिलाफ जुझारू संघर्ष करें।