मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने BJP सांसदों पर दिया बड़ा बयान
-भाजपा का किसान विरोधी चेहरा हुआ उजागर
-भाजपा सांसदों के बैठक में शामिल नहीं होने पर मुख्यमंत्री ने दिया बड़ा बयान
रायपुर/नवप्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने समर्थन मूल्य (support price) पर धान खरीदी (Bought paddy) के संबंध में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक (All party meeting) में भाजपा सांसदों (BJP MPs) के नहीं पहुंचने पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि इससे भाजपा (BJP) का किसान विरोधी चेहरा उजागर हो चुका है।
धान खरीदी को लेकर केंद्र के खिलाफ 15 को दिल्ली में छग कांग्रेस करेगी आंदोलन
श्री बघेल ने राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर आज नया रायपुर स्थित मंत्रालय में सर्वदलीय बैठक (All party meeting) बुलाई थी। इस बैठक में प्रदेश के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों सहित सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया है। लेकिन इस बैठक में सांसदों में सिर्फ कांग्रेस के लोकसभा सांसद दीपक बैज एवं राज्यसभा सदस्य श्रीमती छाया वर्मा शामिल हुई, वहीं भाजपा से एक भी सांसद इस बैठक में शामिल नहीं हुए।
बहानेबाजी छोड़ें सीएम, 15 नवंबर से शुरू करें धान खरीदी: डॉ सिंह
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बैठक खत्म होने के बाद पत्रकारों से चर्चा में भाजपा सांसदों (BJP MPs) के बैठक में नहीं पहुंचने एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. रमन सिंह व अन्य भाजपा नेताओं द्वारा यह बयान देना कि इस बैठक की सूचना भाजपा सांसदों को नहीं दी गई है पर कहा कि भाजपा हमेशा झूठ बोलने का काम करती है और अभी भी बोल रही है।
श्री बघेल ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा (BJP MPs) के सभी सांसदों को सूचना दी गई है। भाजपा के कुछ सांसदों ने तो पावती का जवाब भी भेजा है जिसमें उनके द्वारा बैठक में शामिल नहीं होने की अस्मर्थता जतायी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रमन सिंह (dr. raman singh) सहित भाजपा के अन्य नेता झूठ बोल रहे है।
श्री बघेल ने यह भी कहा कि भाजपा (BJP) के झूठ का पूरा प्रमाण उनके पास है जो भाजपा का किसान विरोधी चेहरा उजागर करता है। श्री बघेल ने एक तुक में भाजपा से सवाल किया है कि क्या किसानों को 2500 रूपये समर्थन मूल्य धान खरीदी पर मिलना चाहिए या नहीं।