BIG BREAKING: अचानक दिल्ली रवाना हो रहे सीएम भूपेश बघेल
![cm bhupesh baghel sudden visit to delhi, congress meeting, navpradesh,](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2020/02/cm-bhupesh-baghel-sudden-visit-to-delhi.jpg)
cm bhupesh baghel sudden visit to delhi
रायपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री (cm bhupesh baghel sudden visit to delhi) भूपेश बघेल थोड़ी ही देर में दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं। उनका यह दिल्ली दौरा अचानक हो रहा है।
बताया जा रहा है कि वे दिल्ली में होने जा रही कांग्रेस की मीटिंग (congress meeting) में शरीक होने के लिए दिल्ली जा रहे हैं। मुख्यमंत्री (cm bhupesh baghel sudden visit to delhi) भूपेश बघेल स्पेशल विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं।
कयास लगाए जा रहे है कि दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान की ओर से शायद देश के मौजूदा हालातों को लेकर बैठक (congress meeting) बुलाई गई है। सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें भी आ रही है कि बैठक में 26 मार्च को होने जा रहे 17 राज्यों की 55 राज्यसभा सीटों को लेकर भी चर्चा हो सकती हैं। क्योंकि छत्तीसगढ़ से दो सीटों पर चुनाव होने हैं।