सीएम भूपेश बघेल बोले- 500 रुपए में अभी नहीं मिलेगा सिलेंडर ?

cm bhupesh baghel
-घोषणा पत्र समिति में होगा फैसला
रायपुर। CM Bhupesh Baghel: प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। लगातार प्रदेश में केन्द्रीय मंत्रियों का दौरा हो रहा है। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनावी सरगर्मियों को देखते हुए कहा कि हम 500 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे लेकिन कुछ घोषणा के लिए रखना पड़ता है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि सभी काम एक साथ नहीं किए जा सकते।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि पार्टी का घोषणा पत्र तैयार करते समय समिति को इसकी जानकरी दी जाएगी और सब के निर्णय के बाद यह तय होगा कि 500 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के दौरे को लेकर भी श्री बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश भाजपा का संगठन पूरी तरह से खत्म हो गया है इसलिए गृहमंत्री अमित शाह को प्रदेश में दो दिनों तक रहकर काम करना पड़ेगा।