CM बघेल से NMDC के सीएमडी ने की मुलाकात, राहत कोष में दिए 10 करोड़ |

CM बघेल से NMDC के सीएमडी ने की मुलाकात, राहत कोष में दिए 10 करोड़

CM Bhupesh Baghel, Residence office, NMDC CMD Sumit Deb, meeting,

CM Bhupesh Baghel NMDC CMD Sumit Deb

 रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) से आज यहां उनके निवास कार्यालय (Residence office) में एनएमडीसी के सीएमडी सुमित देब (NMDC CMD Sumit Deb) ने सौजन्य मुलाकात (meeting) की।

उन्होंने कोरोना संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 10 करोड़ रूपए की राशि के चेक सौंपा।

मुख्यमंत्री ने इस सहायता के लिए श्री देब को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, सचिव खनिज संसाधन विभाग श्री अन्बलगन पी. एवं एनएमडीसी के सलाहकार श्री दिनेश श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *