सीएम बघेल का पीएम को पत्र- धान का एमएसपी 2500 रु. प्रति क्विंटल करें |

सीएम बघेल का पीएम को पत्र- धान का एमएसपी 2500 रु. प्रति क्विंटल करें

cm bhupesh baghel, pm narendra modi, letter, paddy msp, increase, navpradesh,

mukhyamantri baghel writes to pm modi for increasing paddy msp

रायपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) को पत्र (letter) लिखकर धान का समर्थन मूल्य (paddy msp) बढ़ाकर (increase) 2500 रुपए प्रति क्विंटल करने का अनुरोध किया है। उन्होंने खरीफ वर्ष 2019-20 में यह एमएसपी (msp) देने का अाग्रह किया है।

मीडिया को शुक्रवार को यहां जारी में पत्र में बघेल (cm bhupesh baghel) ने लिखा है- ‘प्रदेश में आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 के लिए किसानों से समर्थन मूल्य पर धान (paddy) उपार्जन का कार्य 15 नवम्बर से प्रारंभ किया जाना है। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा चुकी हैं। यदि किसी परिस्थिति के कारण सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (msp) में इस अनुरूप वृद्धि (increase) किया जाना संभव नहीं हो तो राज्य सरकार को इस मूल्य पर धान उपार्जित करने की सहमति प्रदान की जाए।’

पीएम से मिलने का भी मांगा समय

पत्र में बघेल ने एफसीआई में 32 लाख मीट्रिक टन चावल उपार्जन की अनुमति प्रदान करने की भी मांग की है। साथ ही इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधितों को अतिशीघ्र प्रसारित करने का भी अनुरोध किया है। बघेल ने पत्र (letter) में मोदी (prime minister narendra modi) से मिलने के लिए समय भी मांगा है, ताकि इन दोनों महत्वपूर्ण विषय के सभी पहलुओं पर जानकारी दे सकें।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *