Lokvani में इस बार 'महिलाओं को बराबरी के अवसर' पर होगी बात

Lokvani में इस बार ‘महिलाओं को बराबरी के अवसर’ पर होगी बात

CM Bhupesh Baghel, Monthly Radio Talk, Lokvani, 8th episode, Broadcasting, 8 march, navpradesh,

lokwani bhupesh baghel

 26 से 28 फरवरी तक रिकार्ड करा सकेंगे आमजन अपनी बात

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी (Lokvani) की 8वीं कड़ी (8th episode) का प्रसारण (Broadcasting) आगामी 8 मार्च (8 march) को होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार ‘महिलाओं को बराबरी के अवसर’ (Women Opportunities to equal) विषय पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे।

लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह 10.30 से 10.55 बजे तक होगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने समाज के हर वर्ग की भावनाओं और सुझावों से अवगत होने तथा अपने विचार साझा करने के लिए लोकवाणी रेडियोवार्ता प्रारंभ की है।

लोकवाणी में इस बार का विषय ‘महिलाओं को बराबरी के अवसर’ रखा गया है। इस संबंध में कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नम्बर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर 26, 27 एवं 28 फरवरी को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकार्ड करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *