सीएम हॉउस में पारम्परिक रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया पोरा-तीजा तिहार |

सीएम हॉउस में पारम्परिक रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया पोरा-तीजा तिहार

CM Bhupesh Baghel, house, Traditional form, Pora-Teeja Tihar,

cm bhupesh pora tihar

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के रायपुर निवास (house) में आज पारम्परिक रूप (Traditional form) में हर्षोल्लास के साथ पोरा-तीजा तिहार (Pora-Teeja Tihar) मनाया गया।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती मुक्तेश्वरी बघेल के साथ कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान शिव, नांदिया बैला और जाता-पोरा की पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने इस अवसर पर सभी माताओं और बहनों को त्यौहार की बधाई और शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर राज्य सभा सांसद छाया वर्मा, फूलोदेवी नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिय़ा, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह और सुश्री शकुंतला साहू, विधायक मोहन मरकाम, अनिता योगेन्द्र शर्मा, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक, पूर्व सांसद करूणा शुक्ला सहित जनप्रतिनिधि और माताएं-बहनें उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *