CORONA से निपटने सीएम की अपील शासकीय अधिकारी- कर्मचारी पुन: करें... |

CORONA से निपटने सीएम की अपील शासकीय अधिकारी- कर्मचारी पुन: करें…

cm bhupesh baghel, government officer and employees, appeal corona, cm relief fund, contribute, navpradesh,

cm bhupesh baghel

रायपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) ने राज्य में कार्यरत सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों (government officer and employees) से अपील (appeal) की है कि कोरोना (corona) महामारी के इस संकट में जरूरतमंदों और पीडि़तों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष (cm relief fund) में पूर्व की तरह आगे भी सहयोग राशि प्रदान (contribute) करें।

सीएम बघेल (cm bhupesh baghel) ने अधिकारी-कर्मचारियों (government officer and employees) को धन्यवाद देते हुए कहा है कि उनके द्वारा पूर्व में मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी गई सहयोग राशि से इस संकटकाल में जरूरतमंदों को काफी राहत मिली है।

उन्होंने सभी से पुन: अपील की है कि संकट की इस घड़ी में दैनिक वेतनभोगी मजदूरों, जरूरतमंदों और पीडि़तों की मदद के लिए आगे आकर पूर्व की तरह मुख्यमंत्री सहायता कोष (cm relief fund) में और सहयोग राशि प्रदान (contribute) करें।

सामाजिक संगठनों व उद्योग जगत से भी की अपील

मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही सामाजिक और स्वयं सेवी संगठनों, औद्योगिक और व्यापारिक प्रतिष्ठानों सहित आमजनों से भी आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की है। मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए भारतीय स्टेट बैंक के खाता नंबर 30198873179, IFSC CODE SBIN0004286

पर यह सहयोग राशि जमा की जा सकती है। इसके साथ ही यूपीआई आईडी- cgcmrelieffund@sbi  पर ऑनलाइन भी सहयोग राशि जमा की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *