मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा पत्र, दिया छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण
अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी को नोबल पुरस्कार की दी बधाई
रायपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने अर्थशास्त्री (economist) अभिजीत बनर्जी (Abhijeet Banerjee) को पत्र (Letter) लिखकर वर्ष 2019 का अर्थशास्त्र (इकोनॉमिक्स) का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) प्राप्त होने के लिए बधाई और शुभकामनाएँ (Greetings and best wishes) दी है, साथ ही छत्तीसगढ़वासियों की ओर से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) आने का न्यौता भी दिया।
मुख्यमंत्री (CM Bhupesh Baghel) ने अपने पत्र में कहा कि अर्थशास्त्र (economist) में नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) प्राप्त करने पर मैं आपको अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। दुनिया भर में हर भारतीय के लिए यह गर्व का क्षण है, जो हमें ऐसी महानता प्राप्त करने के लिए प्रेरित कर रहा है, जिसे दुनिया भर में उच्चतम स्तर पर मान्यता प्राप्त हो।
नंगे पांव रहने वाले बच्चों, काली खांसी और स्कूल ड्रॉप आउट बच्चों के बीच संबंध जैसे मुद्दों पर संदर्भ-आधारित समाधानों पर आपका शोध कई लोगों को व्यावहारिक और कार्यान्वयन योग्य समाधान प्रदान करेगा और उन्हें अंतर्निहित जटिल व्यवहार संबंधी मुद्दों से निपटने में मदद करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh govt.) समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास और सशक्तिकरण लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने अर्थशास्त्री श्री अभिजीत बनर्जी, एस्तेर डफ़्लो तथा माइकल क्रेमर को वैश्विक गरीबी को कम करने प्रयोगात्मक दृष्टिकोण के लिए अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित होने पर शुभकामनाएं दी है। pic.twitter.com/wFVdvMeglE
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) October 14, 2019
न्यूनतम आय योजना (एन.वाई.ए.वाई.) का विचार गरीबी और असमानता को दूर करने के हमारे प्रयासों का एक मार्गदर्शक सिद्धांत रहा है। राज्य ने गरीबी उन्मूलन और ग्रामीण विकास की अपनी यात्रा नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी (Narva, Garva, Ghurwa and Bari) के माध्यम से शुरू की है। राज्य सरकार ने संदर्भ आधारित रोजगार गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था के उत्थान के लिए कई पहल शुरू की हैं।
इसे भी देखें : सीएम भूपेश बघेल ने की बड़ी घोषणाएँ, इनका बढ़ा मानदेय
मुझे यकीन है कि राज्य के विजन और भविष्य के रोडमैप पर आपका मार्गदर्शन हमारे तरीकों और मान्यताओं की पुष्टि करेगा, जिससे हम राज्य के हर एक व्यक्ति के विकास और सशक्तिकरण के मार्ग पर आगे बढ़ेंगे। मैं आपकी सुविधा के अनुसार राज्य के लोगों की ओर से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) आने के लिए सौहार्दपूर्ण निमंत्रण देता हूं। राज्य की वर्तमान नीतियों और गरीबी उन्मूलन में तेजी लाने के लिए आवश्यक कदमों के साथ आपके साथ एक सुखद बातचीत एक उत्थान और स्थायी अनुभव होगा।