कॉल टेप मामले की होगी जांच, मुख्यमंत्री ने दिए आदेश

कॉल टेप मामले की होगी जांच, मुख्यमंत्री ने दिए आदेश

cm bhupesh baghel, chhattisgarh, call tape, investigation, order, navpradesh,

call tape symbolic pic

प्रमुख सचिव गृह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति करेगी जांच

रायपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) ने छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में कुछ लोगों के स्मार्ट फोन कॉल को अवैध रूप से टेप (call tape) किए जाने की जानकारी को गंभीरता से लिया है। और इस मामले की जांच (investigation) के आदेश (order) दिए हैं। मुख्यमंत्री ने स्मार्ट फोन टेप करने संबंधी शिकायतों को नागरिकों की स्वतंत्रता के हनन से जुड़ा प्रश्न बताया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) ने इन शिकायतों की जांच (investigation) के लिए प्रमुख सचिव गृह की अध्यक्षता में समिति गठित करने के आदेश (order) दिए हैं। समिति के अन्य सदस्यों में पुलिस महानिरीक्षक रायपुर एवं संचालक जनसम्पर्क होंगे। समिति कॉल टेप (call tape) मामले की विस्तृत जांच कर एक माह में तथ्यात्मक प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी। पुलिस महानिदेशक समिति को जांच के लिए सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *