CM Bhupesh Baghel :  सीएम ने की बोरवेल में गिरे राहुल के माता-पिता से वीडियो कॉल पर बात, कहा - आप बिलकुल चिंता न करें, वह सकुशल जल्दी वापस आ जाएगा

CM Bhupesh Baghel :  सीएम ने की बोरवेल में गिरे राहुल के माता-पिता से वीडियो कॉल पर बात, कहा – आप बिलकुल चिंता न करें, वह सकुशल जल्दी वापस आ जाएगा

CM Bhupesh Baghel,

रायपुर, नवप्रदेश। जांजगीर जिले में  घर की बाड़ी में खेलता-खेलता बच्चा खुले बोरवेल में गिर (CM Bhupesh Baghel) गया। जब किसी ने गड्ढे की तरफ रोने की आवाज सुनी तब परिजनों को इस बात की जानकारी लगी।

प्रशासन इसके हर संभव प्रयास कर रही है। सीएम भूपेश बघले बीते दिन से ही रेस्क्यू का अपडेट लगातार ले रहे हैं। उन्होने बच्चे के परिजनों से भी वीडियो कॉल पर बात की है और उन्हे चिंता करने की बात (CM Bhupesh Baghel) कही है।

 उन्होने आगे कहा है कि कहा कि आप बिलकुल चिंता न करें हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि राहुल का शीघ्र रेस्क्यू हो और वह जल्द ही हम लोगों के बीच सकुशल आएगा ।

 गौरतलब है कि बोरवेल में गिरा बच्चा राहुल चूंकि मूक बधिर है इसलिए उसके सकुशल रेस्क्यू के लिए पूरा प्रदेश दुआ कर रहा है । मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बच्चे के सकुशल रेस्क्यू के लिए हरसंभव (CM Bhupesh Baghel) प्रयास किये जायें।

इसके बाद सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ राहुल को बोरवेल से निकलने में जुटी हुई है ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कलेक्टर, एसपी समेत पूरा प्रशासनिक अमला रात भर से घटना स्थल पर जुटा हुआ है । आपको बता दें कि कल  जांजगीर के ग्राम पिहरीद मालखरौदा के बोरवेल मूक बधिर बच्चा राहुल गिर गया था । अभी बोरवेल के पैरलल डिंगिंग कर 50 फिट की खुदाई हो चुकी है।

बोरवेल के पैरलल 60 फिट खुदने के बाद राहुल तक पहुँचने के लिए टनल बनायी जाएगी । फिलहाल राहुल को निकालने के लिए तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed