नीति आयोग की बैठक में शामिल होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रवाना होंगे दिल्ली
रायपुर । दिल्ली में कल होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल होने मुख्यमंत्री आज दिल्ली रवाना हो जाएंगे। बैठक में वे प्रदेश के लिए जहां विशेष पैकेज की मांग कर सकते हैं तो वहीं किसानों के सम्मान निधि योजना, वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त पट्टाअधारी कृषकों केा लघु एवं सीमांत कृषकों की तरह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित करने की मांग कर सकते हैं।
सूत्रों की माने तो दिल्ली में कल शनिवार को होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 2.50 बजे नियमित विमाानसेवा से दिल्ली रवाना होंगे। शाम 4.45 बजे वे नई दिल्ली पहुंचेंगे औरर वहां से छत्तीसगढ़ सदन के लिए रवाना हो जाएंगे। बतााया जाता है कि कल नीति आयोग की बैठक में वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रदेश के लिए विशेष पैकेज की मांग कर सकते हैं। इसके अलावा किसानों के सम्मान निधि योजना को लेकर भी वे चर्चा कर सकते हैं। संभावना इस बात की भी है कि वे वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त पट्टाधारी किसानों को भी लघु एवं सीमांत कृषकों की तरह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित करने की मंाग कर सकते हैं। इसके अलावा बैठक में बैलाडीला खदान को लेकर एनएमडीसी के ताजा मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है।