मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जाएंगे दिल्ली, जल्द हो सकता है नए पीसीसी चीफ की घोषणा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जाएंगे दिल्ली, जल्द हो सकता है नए पीसीसी चीफ की घोषणा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर दिल्ली रवाना हो जाएंगे। दिल्ली में कांग्रेस के आलाकमान से मुलाकात और चर्चा के पश्चात माना जा रहा है कि पीसीसी के नए प्रमुख के लिए नाम फाइनल हो जाएगा।
कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 2.50 बजे नियमित विमानसेवा से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सीएम श्री बघेल शाम 4.45 बजे दिल्ली पहुंचेंगे और विमानतल से छत्तीसगढ़ सदन रवाना हो जाएंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे। इधर जानकारों का कहना है कि मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा काफी अहम है। पार्टी आलाकमान से मेल-मुलाकात और चर्चा के बाद माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष के लिए नाम फाइनल कर लिया जाएगा। इसके पहले सीएम श्री बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही यह अटकलें तेज हो गई थी कि पीसीसी को जल्द ही नया अध्यक्ष मिल जाएगा। लेकिन लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आलाकमान ने पीसीसी अध्यक्ष बदलना उचित नहीं समझा और श्री बघेल को पीसीसी चीफ की जिम्मेदारी पूर्ववत निभाने कहा। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद एक बार फिर से अटकलों का बाजार गर्म हुआ और कई संभावित नाम सामने आए थे, अब मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे के साथ ही यह संभावना प्रबल हो गई है कि आलाकमान से चर्चा उपरांत नए पीसीसी प्रमुख के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed