मुख्यमंत्री बघेल नेे 301 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टे किए वितरित
रायपुर । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल नेे आज सरगुजा संभाग के मुख्यालय अम्बिकापुर के सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में 301 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टे वितरित किए। इनमें से 136 गैर आदिवासी हितग्राही हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने की। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री खेलसाय सिंह, विधायक सर्वश्री अमरजीत भगत, डॉ. प्रीतमराम, श्री वृहस्पति सिंह, सुश्री अम्बिका सिंहदेव, श्री गुलाब कमरों, श्री यू.डी. मिंज सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।