CM Bhupesh Baghel : भेंट मुलाकात में CM भूपेश को मिला अवैध वसूली की शिकायत, फिर अफसरों की…

CM Bhupesh Baghel
कोरबा/नवप्रदेश। CM Bhupesh Baghel : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात के कार्यक्रम में शनिवार को पाली तानाखार में थे। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के बाद अब से कुछ देर पहले उन्होंने अफसरों की बैठक ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों को शुद्ध पानी मुहैया कराई जाए।
वही अधूरे निर्माण कार्यों को भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रिश्वतखोरी की आ रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए, अधिकारियों को इस बात की ताकीद दी कि ऐसी शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

भूपेश बघेल ने इस बात को लेकर भी नाराजगी जताई कि महुआ (CM Bhupesh Baghel) शराब बनाने वाले आदिवासियों से अवैध वसूली की शिकायत मिल रही है। उन्होंने इसे बेहद गंभीर बताते हुए आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह इस तरह की कार्रवाई से बजा आएं।