CM Bhupesh Baghel : CM का विदेश दौरा रद्द, इस मुद्दे पर केंद्र पर भड़के
रायपुर/नवप्रदेश। CM Bhupesh Baghel : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विदेश दौरा रद्द हो गया है। सीएम ने खुद इसकी जानकारी दी है। विदेश दौरा रद्द होने पर CM भूपेश बघेल ने कहा कि भारत सरकार से अनुमति नहीं मिली है, जिसके चलते विदेश दौरा को रद्द करना पड़ा।
सीएम 20 जून यानी कल से विदेश दौरे (CM Bhupesh Baghel) पर जाने वाले थे। इस दौरान CM भूपेश बघेल सिंगापुर में इंवेस्टर्स से चर्चा कर करने वाले थे। सीएम बघेल ने इस मुद्दे पर केंद्र को जमकर कोसा है।
पेट्रोलियम मंत्री को लिखा पत्र
वहीं डीजल की कमी को लेकर भी सीएम बघेल ने पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पूरी को पत्र लिखा है। जिसमें सीएम ने केंद्र सरकार से डीजल की पर्याप्त आपूर्ति करने की मांग की है। उन्होंने लिखा ने पेट्रोलियम मंत्री को पत्र लिखकर किसानों और छत्तीसगढ़ के नागरिकों को पेट्रोल-डीजल की कमी से हो रही समस्या से अवगत कराते हुए छत्तीसगढ़ में स्थित सभी पेट्रोलियम कंपनियों के डिपो में पेट्रोल-डीजल की नियमित सप्लाई हेतु किया आग्रह।
इन जिलों से आ रही खबरें
छत्तीसगढ़ (CM Bhupesh Baghel) में कुछ-कुछ जिलों से डीजल की किल्लत की खबरें आ रही हैं। इनमें कवर्धा शामिल है। इसके अवाला अन्य शहरों में लोगों को डीजल नहीं मिल रहा है। शनिवार को मंत्री रविंद्र चौबे ने भी कई पेट्रोल पंपों में डीजल की कमी को लेकर बयान दिया था। बताया था कि रायपुर शहर के अनेक पंपों में डीजल नहीं मिल पा रहा है। यहीं स्थिति अब ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली है। जिन्हें पेट्रोल की जरूरत है, वे पेट्रोल के लिए दूर-दूर तक जा रहे हैं।
पेट्रोल पंप वाले उठा रहे हैं मौके का फायदा
पेट्रोल पंप वाले भी मौके का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। रिलायंस पेट्रोल पंप पर 2 रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त चार्ज कर रहे है। सेल्समैन से जब पूछा गया कि वह अतिरिक्त चार्ज क्यों ले रहे हैं तो उन्होंने कहा कि पेट्रोल की आवक कम हो गई है। जब लोगों को अपने क्षेत्र में पेट्रोल नहीं मिल रहा है तो वे आउटर की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे पेट्रोल की किल्लत हो रही है। अतिरिक्त कीमत बढ़ने से पेट्रोल कम भर रहा है।