देश में मजबूती से लौट रही कांग्रेस : भूपेश बघेल

देश में मजबूती से लौट रही कांग्रेस : भूपेश बघेल

भोपाल-रायपुर । लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में प्रचार के लिए मध्यप्रदेश पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस न केवल छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में मजबूती से लौट रही है, बल्कि इस समय पूरे देश में कांग्रेस की लहर है और निश्चित रूप से देश में कांग्रेस फिर से पूरी मजबूती के साथ लौट रही है।
भोपाल में एक न्यूज पोर्टल को दिए अपने साक्षात्कार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस का जनाधार लगातार बढ़ रहा है। युवा वर्ग राहुल गांधी और प्रियंका से पूरी तरह प्रभावित हैं। इसी तरह मध्यमवर्गीय आम जनता भी पिछली सरकार के वायदों से खफा नजर आ रही है। श्री बघेल ने कहा कि पिछली सरकार ने जीएसटी और नोटबंदी के माध्यम से आमजनता और व्यापारी वर्ग को पूरी तरह से आघात पहुंचाया है। चर्चा के दौरान श्री बघेल ने कहा कि भोपाल की हाईप्रोफाइल सीट में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह चुनाव लड़ रहे हैं, एमपी में चुनाव प्रचार के दौरान जनता का रूझान कांग्रेस की ओर है। ज्ञात हो कि कांग्रेस के स्टार प्रचारक के रूप में शामिल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके पूर्व उत्तरप्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में जमकर प्रचार किया है। पार्टी आलाकमान ने उन्हें एमपी में भी चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है, इसी क्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मध्यप्रदेश के कई इलाकों में पहुंचकर कांग्रेस के पक्ष में जोरदार प्रचार कर रहे हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *