भाजपा सेमीफाइनल हारी अब फाइनल भी हारेगी : भूपेश बघेल

भाजपा सेमीफाइनल हारी अब फाइनल भी हारेगी : भूपेश बघेल

गोरखपुर/रायपुर । सोमवार को सदर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मधुसूदन तिवारी के नामांकन में शामिल होने आये छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी और अमित शाह ने पूरे देश में माहौल बनाया कि मोदी-शाह की जोड़ी चुनाव जीताने वाली है लेकिन छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश व राजस्थान समेत तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत ने उनके इस मंसूबे पर पानी फेर दिया। भाजपा सेमीफाइनल हारी है अब फाइनल भी हारेगी। मोदी पर हमलावर भूपेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ जाते हैं तो साहू बन जाते हैं। महाराष्ट्र जाते हैं तो पिछड़े बन जाते हैं और अंबानी के यहां पहुंचते ही चौकीदार बन जाते हैं। उन्होंने जनता से चौकीदार चोर है, के साथ ही नया नारा लगवाया कि पहले लड़े थे गोरों से, अब लड़ेंगे चोरों से। प्रधानमंत्री सेना के शौर्य के नाम पर वोट मांगते हैं और सेना के जवान कहते हैं कि हमारे नाम पर वोट मत मांगिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी के सीएम इसी जिले से आते हैं। लंबे समय तक सांसद रहने के बाद सीएम बने। मोदी के बाद दूसरे प्रचार मंत्री हैं योगी जी। इसके बाद उन्होंने योगी पर जमकर तीर चलाए। कहा कि छत्तीसगढ़ में योगी की अनेक सभाएं हुईं। मैं धन्यवाद देता हूं कि जहां-जहां योगी की सभा हुई वहां-वहां भाजपा हार गई। कर्नाटक गए तो भाजपा वहां भी साफ हो गई। छत्तीसगढ़ में आए तो 15 साल की भाजपा सरकार 15 सीटों पर सिमट गई। अभी कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में गए, अब यहां से भी जाना तय है। उन्होंने कहा कि योगी सबसे बड़े प्रदेश के सीएम हैं, लेकिन यूपी में कम और अन्य प्रदेशों के दौरे पर अधिक रहते हैं। वह पुलवामा हमले की चर्चा तो करते हैं लेकिन गोरखपुर में आक्सीजन के अभाव में हुई बच्चों की मौत की चर्चा नहीं करते हैं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब गुजरात माडल की चर्चा नहीं करते। चाय वाला बने लेकिन उनकी केतली की चाय किसी ने नहीं पी। बनारस आए तो कहे कि गंगा मां ने बुलाया है पर आज तक गंगा की सफाई नहीं हुई। गोवा गए तो फकीर बन गए। अब वह नोटबंदी की चर्चा भी नहीं करते। कहा कि ऐसा फकीर नहीं देखा जो 10 लाख का सूट पहनता हो। विदेश यात्रा के नाम दो हजार करोड़ रुपये फूंक दिए। जनता को झाड़ू पकड़ा अपने विदेश घूमते रहे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *