मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कोरिया-जांजगीर-चांपा जिले के दौरे पर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कोरिया-जांजगीर-चांपा जिले के दौरे पर

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कोरिया और जांजगीर-चांपा जिले के दौरे पर हैं। इस दौरान वे दो आमसभाओं को संबोधित करेंगे।
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री बघेल के तय कार्यक्रम के अनुसार वे सबह 11.30 बजे भिलाई-03 अपने निास से हेलीकॉप्टर द्वारा केल्हारी विकासखंड भरतपुर-सोनहत जिला कोरिया रवाना होंगे। केल्हारी में दोपहर 12.45 बजे मुख्यमंत्री श्री बघेल एक आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2 बजे से 2 बजकर 45 मिनट का समय आरक्षित रखा गया है। श्री बघेल दोपहर 2.45 बजे केल्हारी से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे और दोपहर 3.25 बजे कोसला विकासखंड पामगढ़ जिला जांजगीर-चांपा पहुंचेंगे। यहां दोपहर 3.30 बजे वे एक आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4.35 बजे वे कोसला से प्रस्थान करेंगे और शाम 5.10 बजे पुलिस परेड मैदान रायपुर पहुंचेंगे। यहां से वे मुख्यमंत्री निवास के लिए रवाना होंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *