बस्तर संभाग के ओबीसी छात्रों के लिए सीएम ने किया ये बड़ा ऐलान

cm baghel
रायपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhoopesh baghel) ने शनिवार को बस्तर संभाग (bastar division) के पिछड़ा वर्ग (obc) के छात्रों (students) के लिए बड़ा ऐलान (announcement) किया है। सीएम ने घोषणा की कि बस्तर संभाग (bastar division) के सभी जिलों में पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए छात्रावास खोले जाएंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कांकेर में पिछड़ा वर्ग कन्या पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के लिए 2 करोड़ 88 लाख रुपए, गढिय़ापहाड़ के सौंदर्यीकरण के लिए 2 करोड़ रुपए तथा गढिय़ा महोत्सव के लिए प्रति वर्ष 5 लाख रुपए देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री बघेल (cm bhoopesh baghel) शनिवार को जिला मुख्यालय कांकेर में पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ द्वारा प्रदेश में पिछड़ा वर्ग समाज को 27 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने पर मुख्यमंत्री बघेल का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने करीब 241 करोड़ रूपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया गया।
सवर्ण गरीबों को 10 प्रतिशत जल्द :
इस मौके पर बघेल (cm bhoopesh baghel) ने यह भी कहा कि सवर्ण गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के संबंध में परीक्षण किया जा रहा है। इस संबंध में जल्द ही फैसला लिया जाएगा।
दो हितग्राहियों को दिए राशन कार्ड :
इस अवसर पर मुख्यमंत्री (cm bhoopesh baghel) ने दो हितग्राहियों राजापारा के सुनीता चैरसिया पति प्रकाश चैरसिया तथा एमजीवार्ड के परमीला पति रामगिरी को नवीनीकृत राशन कार्ड प्रदान किया। उनके द्वारा पांच बच्चों- जुुंडवा भाई-बहन राखी एवं राहुल के अलावा अक्षय यादव, नोमेश कुमार, आरूही सलाम और मुकेश पटेल को स्थाई जाति प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।