CM Bhent Mulakat : बालोद के शासकीय पॉलिटेक्निक का किया लोकार्पण |

CM Bhent Mulakat : बालोद के शासकीय पॉलिटेक्निक का किया लोकार्पण

CM Bhent Mulakat: Government Polytechnic of Balod inaugurated

CM Bhent Mulakat

रायपुर/नवप्रदेश। CM Bhent Mulakat : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बालोद जिले में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दूसरे दिन आज डौंडी विधानसभा क्षेत्र के मालीगोरी पहुंचे और वहां उन्होंने शासकीय पॉलिटेक्निक बालोद का लोकार्पण किया।

पॉलिटेक्निक में सिविल, इलेक्ट्रिकल तथा माइनिंग एंड माइन सर्वेइंग ट्रेड के पाठ्यक्रम संचालित किये जाएंगे। इस पॉलिटेक्निक में कुल 180 सीटें हैं । बालोद तथा जिले के आसपास के क्षेत्रों के होनहार छात्रों को इस पॉलिटेक्निक के बनने से तकनीकी

शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे। शासकीय पॉलिटेक्निक (CM Bhent Mulakat) बालोद में तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर छात्र रोजगार की ओर उन्मुख होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *