BREAKING: सीएम बघेल ने पीएम मोदी को बताया-राज्य में टेस्टिंग की संख्या बढ़ी, ट्रेसिंग में तेजी, PM ने दोनों मांगों पर…

Prime Minister Narendra Modi telephoned with Chief Minister Bhupesh Baghel regarding covid-19Prime Minister Narendra Modi telephoned with Chief Minister Bhupesh Baghel regarding covid-19
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से दूरभाष पर की चर्चा
- मुख्यमंत्री ने कहा केन्द्र के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन कर रहा छत्तीसगढ़
- पॉजिटिविटी रेट में निरंतर कमी, मरीजों की संख्या घट रही
- ग्रामीण क्षेत्रों में टीमें तैनात कर दिया जा रहा विशेष ध्यान
- अस्तपालों में बेड की उपलब्धता की गई है आनलाइन
- राज्य में आक्सीजन की कमी नहीं
- वैक्सीनेशन की कमी को दूर करने का अनुरोध
- आक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता को देखते हुए उद्योगों को 80:20 के अनुपात में आक्सीजन उपलब्ध कराने का भी अनुरोध
- प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री की दोनों मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का दिया आश्वासन
रायपुर । corona: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दूरभाष पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से प्रदेश में कोविड-19 के संबंध में विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री भूपेश बघले ने प्रधानमंत्री से कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उनके और केन्द्र सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का छत्तीसगढ़ द्वारा पूरा पालन किया जा रहा है। राज्य में टेस्टिंग की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। ट्रेसिंग में भी तेजी आई है। पॉजिटिविटी दर में निरंतर कमी आ रही है, मरीजों की संख्या घट रही है।
प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिन इलाकों में अभी भी केस बढ़ रहे हैं वहां अतिरिक्त टीमें लगायी गई हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को यह भी जानकारी दी कि प्रदेश में शासकीय और निजी कोविड अस्पतालों और केयर सेंटरों के बेडों की पूरी जानकारी को आनलाईन किया गया है ताकि कोई भी व्यक्ति आसानी से इनका लाभ ले सके।
मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री का राज्य में वैक्सीनेशन की कमी की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री से यह भी अनुरोध किया कि चूकि वर्तमान में आक्सीजन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है कि अत: 80 प्रतिशत अस्पतालों को और 20 प्रतिशत छोटे-मोटे उद्योगों को उपलब्ध कराने की मंजूरी दी जाए ताकि ये उद्योग भी अपना काम प्रारंभ कर सके। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उक्त दोनो मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है।