BIG BREAKING : सदन से सीएम भूपेश की केंद्र को चुनौती- नगरनार बेचा तो….
रायपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm baghel statement on nagarnar plant) ने सोमवार को विधानसभा से नगरनार स्टील प्लांट को लेकर केंद्र सरकार को चुनौती दी। बघेल ने कहा है कि यदि नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण हुआ तो छत्तीसगढ़ सरकार ही इसे खरीदेगी।
विपक्ष ने भी इसके लिए हामी भरी है। दरअसल सोमवार को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा की ओर से नगरनार प्लांट को लेकर शासकीय संकल्प पेश किया गया।
इसमें सदन की ओर से अनुरोध किया गया कि भारत सरकार के उपक्रम एनएमडीसी द्वारा स्थपनाधीन नगरनार स्टील संयंत्र, जिला बस्तर का केंद्र सरकार द्वारा रणनीतिक निवेश के नाम पर प्रस्तावित निजीकरण की प्रक्रिया को निरस्त कर दिया जाए। इस प्रस्ताव का विपक्ष ने भी समर्थन किया। इस तरह सदन में पहली बार विपक्ष ने सरकार का साथ दिया।
विपक्ष का भी कहना था कि राज्य सरकार द्वारा नगरनार प्लांट के खरीदने को लेकर वह सरकार के साथ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm baghel statement on nagarnar plant) ने भाजपा सदस्यों से यह भी कहा कि वे केंद्र सरकार से प्लांट का निजीकरण न करने का आग्रह करें।