CM बोले- गुरु घासीदास के दिखाए रास्ते पर रहा सरकार के दो साल का सफर, मुंगेली के मंच से कहा था...

CM बोले- गुरु घासीदास के दिखाए रास्ते पर रहा सरकार के दो साल का सफर, मुंगेली के मंच से कहा था…

cm baghel in bilaspur, cm baghel attack modi government on dhan kharidi, navpradesh,

cm baghel in bilaspur, cm baghel attack modi government on dhan kharidi,

अमरटापू (मुंगेली)/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री (CM Baghel Speech on Guru Ghasidas Jayanti) भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने जनता से जो वादे किए उन्हें पूरा किया ही साथ ही जो वादे नहीं किए उन्हें भी पूरा कर दिया। सरकार का दो साल का रास्ता बाबाजी का दिखाया रास्ता ही रहा। आगे भी इसी रास्ते पर चलकर छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करेंगे।

उन्होंने कहा कि हमने किसान ऋण माफी, धान को 2500 रुपए प्रतिक्विंटल की दर से खरीदने, लघु वनोपज की खरीदी का वादा किया था। इन्हें पूरा भी किया। हमने गोबर खरीदेंगे नहीं कहा था। लेकिन प्रदेश सरकार गोबर भी खरीद रही है।

दुनिया की कोई सरकार गोबर नहीं खरीद रही है। मुख्यमंत्री (CM Baghel Speech on Guru Ghasidas Jayanti) ने ये बातें मुंगेली जिले के अमरटापू में संत गुरु घासीदासजी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि गोबर खरीदी व गोठान निर्माण के जरिए बाबा गुरु घासीदास के उस संदेश पर भी अमल हो रहा है जिसमें उन्होंने गौहत्या नहीं करने व मवेशियों की सेवा करने की बात कही थी।

मुख्यमंत्री की बड़ी बातें

मुझ पर बाबा की ज्यादा कृपा

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबाजी (गुरु घासीदास) का आशीर्वाद हम सबके साथ हंै। मुझ पर तो बाबाजी की ज्यादा ही कृपा है। आप सभी लोग जानते हैं। जब मैं प्रदेश अध्यक्ष बना तो 18 दिसंबर के बाद 19 दिसंबर को बना। उसी दिन घोषणा हुई। और जब सरकार बनी, मुख्यमंत्री बना तो वो भी 17 दिसंबर को। आज हमारी सरकार को दो साल एक दिन पूरे हो गए। ये मेरा सौभाग्य है कि मैं चौथी बार अमर टापू आया हूं।

मुंगेली के मंच से कहा था- मेरे साथ आओगे तो नेता बनोगे, आज देखो दो मंत्री हैं

बघेल ने कहा कि मैंने मुंगेली के मंच से हमारे साथियों की सभा के दौरान कहा था उनके साथ जाओगे तो झंडा पकड़ोगे मेरे साथ आओगे तो नेता बनोगे। आज देख लो दो लोग मंत्री बने है (मंत्री डॉ. डहरिया की ओर इशारा करते हुए) और कितने विधायक भी बने हैं। निगम मंडल के अध्यक्ष भी बने हैं।

अरटापू के लिए 50 लाख नहीं एक करोड़ भी लगेगा तो देंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि अमरटापू के सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख रुपए की मांग की गई थी। उन्होंने कहा कि यहां धार्मिक के साथ ही सामूहिक विवाह जैसे सामाजिक काम भी होते हैं। इसलिए यहां सर्वसुविधा युक्त मंगल भवन बनेगा। इसके लिए 50 लाख रुपए ही नहीं यदि एक करोड़ रुपए भी लगेंगे तो दिए जाएंगे।

भाजपा पर परोक्ष हमला

मुख्यमंत्री ने इस दौरान विभिन्न सौगातों की घोषणा करते हुए मुंगेली की सड़क का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 15 साल में विकास की गंगा बहाने की बात की जाती है। लेकिन सब समेटकर ले गए। सड़क की मांग उचित है। सड़क चौड़ीकरण किया जाएगा। इन सबकी मैं घोषणा करता हूं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *